JD and DEO of many districts Transfer

बदले गए कई जिलों के JD और DEO, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

JD and DEO Transfer : स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदेश के कई जिलों के JD और DEO को बदल दिया है।

Edited By :  
Modified Date: August 14, 2023 / 07:40 PM IST
,
Published Date: August 14, 2023 7:40 pm IST

रायपुर : JD and DEO Transfer : प्रदेश में कुछ समय पहले शिक्षकों के ट्रांसफर और पोस्टिंग में पैसों की लेनदेन को लेकर हुए खुलासे के बाद से ही प्रदेश भर के शिक्षा विभाग में तब्दलों का दौरा जारी हैं। इसी बीच स्कूल शिक्षा विभाग ने एक और बाड़ी कार्रवाई की है। स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदेश के कई जिलों के JD और DEO को बदल दिया है।

यह भी पढ़ें : IAS जनक प्रसाद पाठक को मिली बड़ी जिम्मेदारी, आदेश जारी 

JD and DEO Transfer : बदले गए JD और DEO में दुर्ग JD आर एल ठाकुर, बिलासपुर JD आर एल ठाकुर, सरगुजा JD संजय गुप्ता, बस्तर JD एच आर सोम, रायपुर DEO हिमांशु भारती, जांजगीर DEO भारती वर्मा का नाम शामिल है। स्कूल शिक्षा विभाग ने इसका आदेश जारी किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें