JCCJ leader Dharamjit Singh will join BJP tomorrow: रायपुर। कभी अजीत जोगी के सहायक माने जाने वाली जेसीसीजे नेता धर्मजीत सिंह कल BJP प्रवेश करेंगे। वर्तमान में धर्मजीत सिंह लोरमी से JCCJ पार्टी से ही विधायक हैं। कल कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सुबह 11 बजे वे भाजप में प्रवेश करेंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी मनसुख मंडाविया, और छत्तीसगढ़ बीजेपी सह प्रभारी नितिन नबीन के समक्ष वे BJP की सदस्तयता ग्रहण करेंगे। इसके साथ ही अब ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि धर्मजीत सिंह BJP प्रत्याशी भी बनाए जा सकते हैं।
JCCJ leader Dharamjit Singh will join BJP tomorrow बता दें धर्मजीत सिंह के बीजेपी में जाने की अटकलें काफी समय से लग रही हैं, लेकिल कल इस सभी अटकलों पर विराम लग जाएगा, धर्मजीत सिंह जेसीसीजे के एक प्रमुख नेता रहे हैं लेकिन कहा जा रहा है कि पूर्व सीएम अजीत जोगी के निधन के बाद से उनके और अमित जोगी के बीच दूरियां बढ़ती गई।
read more: झारखंड की डुमरी सीट पर होने वाले उपचुनाव में संयुक्त रूप से प्रचार करेगा विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’
Follow us on your favorite platform: