The girl had a physical relationship on the pretext of marriage

Phone Pay के जरिए की दोस्ती, फिर शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध, प्रेग्नेंट हुई युवती तो किया ये हाल

Rape of Girl: युवती ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि रामेश्वर उर्फ रमेश सिंह इसके दुकान में आकर सामान खरीदाता था और फोन पे के जरिए पेमेंट करता था। इसी बीच दोनों के मध्य मोबाइल से बातचीत होना शुरू हो गया था।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 PM IST
,
Published Date: October 19, 2022 8:57 pm IST

जशपुर। victim of lust: जिले के तुमला थाना क्षेत्र में युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार थाना तुमला क्षेत्र निवासी 27 वर्षीय युवती ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि रामेश्वर उर्फ रमेश सिंह इसके दुकान में आकर सामान खरीदाता था और फोन पे के जरिए पेमेंट करता था। इसी बीच दोनों के मध्य मोबाइल से बातचीत होना शुरू हो गया था।

Rama Ekadashi 2022: दिवाली से पहले रमा एकादशी पर बन रहा अद्भुत संयोग, जानें शुभ मुहू्र्त और उपाय

victim of lust: 6 फरवरी को रामेश्वर उर्फ रमेश सिंह ने प्रार्थिया को अपने साथ मोटरसाइकिल में बैठा कर एक सूने मकान में ले जाकर शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म किया एवं उसके बाद अनेकों बार विभिन्न स्थानों में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता रहा। आरोपी के दुष्कर्म करने से प्रार्थियां गर्भवती हो गई एवं शादी की बात करने पर आरोपी शादी करने से साफ इनकार कर दिया।

‘दीये जलाओ पटाखे नहीं..’ की छेड़ी मुहिम, पर्यावरण मंत्री ने दी चेतावनी, उल्लंघन करने पर खानी होगी जेल की हवा

victim of lust: पीड़िता की शिकायत के आधार पर थाना तुमला में आरोपी रामेश्वर उर्फ रमेश सिंह के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस पर कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर पता तलाश कर आरोपी रामेश्वर उर्फ रमेश सिंह को अभिरक्षा में लिया गया आरोपी से पूछताछ में उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया।

और भी है बड़ी खबरें…