Son killed father for not giving money for liquor

बेटा बना पिता की जान का दुश्मन, पैसे नहीं दिए तो उठाया हथियार और करने लगा ताबड़तोड़ वार

Son killed father for not giving money for liquor बेटा बना पिता की जान का दुश्मन, पैसे नहीं दिए तो उठाया हथियार और करने लगा ताबड़तोड़ वार

Edited By :  
Modified Date: January 31, 2023 / 11:55 AM IST
,
Published Date: January 31, 2023 11:54 am IST

Son killed father for not giving money for liquor: जशपुर। बागबहार थाना अंतर्गत शराब पीने के लिए पैसे नहीं मिलने पर पुत्र नहीं अपने पिता की हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, सुखीराम केरकेट्टा कुछ दिन पूर्व साइकिल से गिरकर चोटिल हो गया था। जिसका इलाज अलग-अलग जगहों में चल रहा था, वहीं इलाज के उपरांत मृतक अपने घर पर था। उसके छोटे बेटे ने जब लगभग शाम को 7 बजे खाना देने अपने पिता के पास जा रहा था तभी आरोपी अपने घर से हड़बड़ा कर निकला और बोलने लगा कि मैंने पिता को मार दिया है।

read more: मामूली सी बात पर बौखलाई पत्नी, पति के इस अंग पर डाल दिया खौलता हुआ तेल

शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर की हत्या

Son killed father for not giving money for liquor: यह बात को सुनकर छोटे बेटे ने कमरे में प्रवेश कर देखा तो उसके पिता की हत्या हो चुकी थी और उनकी छाती में गंभीर चोट के निशान दिख रहे थे । मृतक का बड़ा बेटा रामजीवन केरकेट्टा पूर्व में भी अपने पिता से शराब पीने के लिए पैसा मांगता था, वहीं पैसे नहीं मिलने पर अपने पिता से मारपीट पूर्व में भी करता था । घटना को देखते हुए छोटे बेटे ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, वही आरोपी रामजीवन केरकेट्टा को बागबाहर पुलिस थाने लेकर आई वह पूछताछ करने पर आरोपी ने उक्त घटना को स्वीकार किया ।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers