Social media playing an important role in saving forests from fire

Patthalgaon News: जंगलों को आग से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही सोशल मीडिया, जानिए कैसे

जंगलों को आग से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही सोशल मीडिया Social media playing an important role in saving forests from fire

Edited By :  
Modified Date: May 23, 2023 / 05:36 PM IST
,
Published Date: May 23, 2023 5:34 pm IST

पत्थलगांव। इन दिनों भीषण गर्मी के साथ तेज हवा और अंधड़ चलने से जशपुर वन मंडल के जंगलों में आग की घटनाओं पर काबू पाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आज कांसाबेल-बगीचा मुख्य मार्ग के किनारे झेझरी जंगल में दूर तक फैली आग के बाद बगीचा के जंगलों में पांच अन्य जगह वन विभाग की टीम ने घंटों तक कड़ी मशक्कत के बाद इस पर काबू पाया।

Read More: इस स्कूल में एक साथ फेल हुए कक्षा पांचवी के सभी छात्र, स्कूल की लापरवाही ने बिगाड़ा बच्चों का भविष्य

दरअसल जंगलों में लगातार आग लगने की घटनाओं पर वन विभाग को सोशल मीडिया पर वन मित्रों की सूचनाऐं काफी लाभदायक साबित हो रही हैं। इन सूचनाओं के बाद वन विभाग की टीम त्वरित आग बुझाने की कार्यवाही शुरू कर देने से जंगलों को आग से बचाने में सोशल मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण बन गई है।

Read More: भीषण गर्मी में ट्रेनों की लेटलतीफी जारी, स्टेशन पर परेशान हो रहे रेल यात्री 

वन मंडल अधिकारी जितेंद्र उपाध्याय ने बताया कि पीछले तीन दिन में पहाड़ी और मैदानी इलाकों में 43 स्थान पर सूचना मिलते ही जंगल मे आग को बुझाया गया है। वन विभाग ने जंगलों के समीप 20 गांव में युवा और महिलाओं से समन्वय स्थापित कर उनका आग से वनों को बचाने में लगातार सहयोग लिया जा रहा है। इसके अलावा सभी बीट गार्डों को भी आग बुझाने की मशीन के साथ तैनात किया गया है। IBC24 से रमेश शर्मा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 
Flowers