Pathalgaon News: फिर बदला मौसम का मिजाज, ओलावृष्टि से आम और लीची की फसल प्रभावित, किसानों के चेहरे पर छाई मायूसी |

Pathalgaon News: फिर बदला मौसम का मिजाज, ओलावृष्टि से आम और लीची की फसल प्रभावित, किसानों के चेहरे पर छाई मायूसी

Pathalgaon News: फिर बदला मौसम का मिजाज, ओलावृष्टि से आम और लीची की फसल प्रभावित, किसानों के चेहरे पर छाई मायूसी

Edited By :   |  

Reported By: Ramesh Sharma

Modified Date: February 12, 2024 / 02:49 PM IST
,
Published Date: February 12, 2024 2:49 pm IST

पत्थलगांव।Pathalgaon News: एक पखवाड़े में दो बार मौसम का मिजाज बदल कर आंधी तूफान के साथ तेज बारिश होने से यहां आम और लीची की फसल पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। बीते दो दिन से बगीचा और पंडरापाठ के पहाड़ी क्षेत्र में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से किसान मायुस हो गये हैं। वहीं बगीचा के उद्यान अधीक्षक का कहना है कि इस अचंल में दो दर्जन से अधिक गांव के किसान आम और लिची की व्यवसायिक खेती करते हैं। गर्मी के मौसम के पहले दो बार बेमौसम बारिश हो जाने से फलोद्यान फसल पर विपरीत प्रभाव पड़ा है।

Read More: DMF Fund Fraud: पिछले 5 सालों में DMF फंड में हुआ बड़ा फर्जीवाड़ा, फंड के पैसों का जमकर किया बंदरबाट, ये है पूरा मामला

Pathalgaon News:  किसानों को इस समय कीट प्रकोप से बचने के लिए आवश्यक दवाओं का छिड़काव करने की सलाह दी जा रही है। इधर किसानों का कहना है कि ओलावृष्टि होने से आम और लीची की फूलों पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। आज देर रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश के पहले तेज अंधड़ से इस फसल को नुकसान पहुंचा है। बारिश होने से तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की वजह से फिर से ठंड लौट आई है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers