जशपुर में घुप्प अंधेरे में प्रेमिका से मिलने गया था युवक, लड़की के परिवार वालों ने रात में ही कर दिया बड़ा कांड

Jashpur lover murder: संदीप यादव ने बजरंगी के गले को दबाकर जमीन में गिराते हुए गला घोट दिया । फिर चारों ने मरे हुए बजरंग के शरीर को आम बगीचा में लावारिस हालत में फेंक कर वहां से निकल गए

  • Reported By: priyal jindal

    ,
  •  
  • Publish Date - September 28, 2024 / 10:04 PM IST,
    Updated On - September 28, 2024 / 10:04 PM IST

जशपुर: Jashpur lover murder प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या कर शव को जंगल में फेकने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तपकरा थाना पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है । आरोपियों ने बताया कि मृतक युवक का उनके परिवार की लड़की से संबंध था, यह बात उन्हे पसंद नहीं आयी थी।

मामला तपकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत करडेगा चौकी का है। जहां जीवन यादव ने अपने पुत्र बजरंग यादव के गुमशुदा होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। इस दौरान करडेगा पुलिस चौकी में कुछ लोगों द्वारा एक लावारिस मोटरसाइकिल को चौकी में पहुंचाने की बात सामने आई । इसी दौरान ग्रामीणों से बजरंग यादव के शव को रंगडीपा जंगल में पड़े होने की सूचना मिली।

read more: छत्तीसगढ़ नान घोटाले में अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर हाईकोर्ट के जज को प्रभावित करने के आरोप, सुप्रीम कोर्ट ने कहा होगी आरोपों की जांच

सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर जाकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए मृतक की हत्या कर फेंके जाने का मामला सामने आया । पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया । हत्या की घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने कुनकुरी एसडीओपी विनोद मंडावी के नेतृत्व में तीन थानों की टीम गठित करते हुए अलग-अलग एंगल से जांच करने के निर्देश दिए ।

इस तरह पकड़े गए आरोपी

टीम द्वारा गुम इंसान एवं मोटरसाइकिल मिलने की घटना दोनों को मिलान कर मोटरसाइकिल चौकी में पहुंचाने वाले संदेही आरोपी ईश्वर यादव, संदीप यादव, ऊग्रसेन यादव और बिरजू यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया । पहले तो सभी संदेहियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए अपने आप को बचाते हुए मामले में संलिप्त नहीं होना बताया। लेकिन पुलिस ने आरोपियों पर संदेह होने के बाद कड़ी पूछताछ की जिसमें आरोपियों ने पुलिस के कड़े बर्ताव देखते हुए ईश्वर यादव ने प्रेम प्रसंग में बजरंग यादव की हत्या करना बताया ।

ईश्वर यादव ने बताया कि बीती रात संदीप यादव ने फोन करके बताया कि बजरंगी यादव उनके दुकान की खिड़की के पास खड़ा है। यह बताने पर ईश्वर यादव तुरंत टॉर्च लेकर घर से निकला और देखा कि बजरंगी यादव उसके घर के पास खड़ा था। बजरंगी को पकड़ने के लिए ईश्वर, संदीप और उसके दो रिश्तेदारों ने दौड़ाया, जिसके बाद बजरंगी यादव का पैर फिसलते हुए नाले में जा गिरा। तब बजरंग को चारों ने उठाकर घर के पास लाकर मारपीट करते हुए पूछताछ की। इसके बाद बजरंग ने उनके परिवार की लड़की से प्रेम संबंध बताया और मिलने आने की बात कही ।

read more:  पाकिस्तान की टेस्ट टीम में बदलाव करने से पहले खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं गिलेस्पी

बजरंगी यादव की बात सुनकर सभी आग बबूला हो गए और पास में रखे डंडे एवं हाथ मुक्के से बहुत मार पिटाई की । तभी संदीप यादव ने बजरंगी के गले को दबाकर जमीन में गिराते हुए गला घोट दिया । फिर चारों ने मरे हुए बजरंग के शरीर को आम बगीचा में लावारिस हालत में फेंक कर वहां से निकल गए। फिलहाल चारों आरोपी ईश्वर यादव, संदीप यादव, अग्रसेन यादव और बिरजू यादव को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp