High alert on Chhattisgarh-Jharkhand border: जशपुर। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में है। वहीं छत्तीसगढ़-झारखंड बॉर्डर में CRPF और CF के जवान घने जंगलो में सर्चिंग ऑपरेशन की। बीते कुछ दिन पहले 6 नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई थी। सीमा से लगे गांवों में लोकसभा चुनाव को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।
High alert on Chhattisgarh-Jharkhand border: बता दें कि छत्तीसगढ़-झारखंड बॉर्डर के समीप गांव मनोरा, आस्ता, सन्ना, चैनपुर गांव में अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं सर्चिंग ऑपरेशन में 200 से ज्यादा जवान शामिल हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव की तारीखों से पहले नक्सलियों द्वारा लगातार उत्पात मचाया गया है। इसी को देखते हुए चुनाव के समय फिर से कोई बड़ी घटना न घटे जिसके लिए जवानों ने सर्चिंग शुरू कर दी है।
Year Ender 2024: इस साल 113 एनकाउंटर में 217 नक्सली…
10 hours agoCG ABVP Amit Baghel News: डॉ अमित बघेल बने छत्तीसगढ़…
12 hours ago