Dream11 Winner Jagarnath Sidar: Son of a farmer from CG

Dream11 Winner Jagarnath Sidar: रातोंरात करोड़पति बना छत्तीसगढ़ के किसान का बेटा, ड्रीम 11 पर इस तरह बेस्ट टीम बनाकर जीते 1 करोड़ रुपए

रातोंरात करोड़पति बना छत्तीसगढ़ के किसान का बेटा...Dream11 Winner Jagarnath Sidar: Son of a farmer from Chhattisgarh became a millionaire

Edited By :   |  

Reported By: Ramesh Sharma

Modified Date: March 26, 2025 / 12:26 PM IST
,
Published Date: March 26, 2025 12:24 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रातोंरात करोड़पति बना छत्तीसगढ़ के किसान का बेटा,
  • ड्रीम इलेवन में 1 करोड़ रुपये जीतकर रचा इतिहास,
  • गरीब किसान के बेटे जगरनाथ सिंह सिदार ने जीता ईनाम ,

पत्थलगांव: Dream11 Winner Jagarnath Sidar: छत्तीसगढ़ के पत्थलगांव क्षेत्र के गोढ़ीकलां गांव के रहने वाले जगरनाथ सिंह सिदार ने अपनी क्रिकेट की समझ और रणनीति के दम पर ड्रीम इलेवन फैंटेसी क्रिकेट प्लेटफॉर्म पर 1 करोड़ रुपये जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। 23 मार्च को न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान मैच में उनकी बनाई टीम ने 1138 पॉइंट हासिल किए जिससे वह टॉप पर पहुंच गए और उन्हें यह बड़ी पुरस्कार राशि मिली।

Read More :  Auto scrapping policy: वाहन कबाड़ नीति से 30 प्रतिशत घटेंगी ऑटो पार्ट्स की कीमतें, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बयान

कैसे बनी ड्रीम इलेवन में विजेता टीम?

Dream11 Winner Jagarnath Sidar: जगरनाथ सिंह सिदार ने अपनी ड्रीम इलेवन टीम में जे. डफी को कप्तान, एच. राउफ को वाइस-कप्तान बनाया। उनकी यह रणनीति कारगर साबित हुई और उनकी टीम सबसे ज्यादा पॉइंट हासिल कर टॉप पर पहुंच गई।

Read More : Bilaspur-Nagpur Vande Bharat Express: SECR की पहली ISO सर्टिफाइड ट्रेन बनी बिलासपुर- नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें क्यों दिया जाता है ये सर्टिफिकेट

गांव में खुशी की लहर

Dream11 Winner Jagarnath Sidar: जगरनाथ की इस सफलता के बाद उनके गांव में उत्सव जैसा माहौल बन गया है। लोग उनके घर पहुंचकर बधाइयां दे रहे हैं, मिठाइयां बांट रहे हैं, और उनकी जीत का जश्न मना रहे हैं। जगरनाथ के इस ऐतिहासिक जीत से गांव के युवाओं को भी प्रेरणा मिली है और अब वे भी ड्रीम इलेवन में अपनी किस्मत आजमाने की सोच रहे हैं।

Read More :  Baljinder Singh viral video: पादरी बलजिंदर सिंह के थप्पड़ वाले वीडियो पर बड़ा अपडेट! पीड़ित कर्मचारी का मंच पर बड़ा खुलासा

जीत के बाद क्या कहा जगरनाथ ने?

Dream11 Winner Jagarnath Sidar: जगरनाथ ने अपनी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उन्होंने अब तक 7 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए हैं और धीरे-धीरे बाकी पैसे भी आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह अपनी इस जीत से अपने परिवार की जिंदगी बदलना चाहते हैं। जगरनाथ ने बताया की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले घर को और बड़ा एवं पक्का मकान बनाना हैं। पिता के इलाज के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना है। खेती के लिए ट्रैक्टर खरीदना, जिससे परिवार की खेती आसान हो सके। जगरनाथ ने कहा की मैंने कभी नहीं सोचा था कि इतनी बड़ी राशि जीतूंगा। यह मेरे और मेरे परिवार के लिए एक सपने के सच होने जैसा है।

Read More :  Gwalior Nigam News: बेहद नाराज हैं महापौर शोभा सिंह सिकरवार.. खुद को परिषद् की बैठकों से मुक्त रखने की मांग, जानें क्या है खींचतान की वजह

गांव के युवाओं को मिली प्रेरणा

Dream11 Winner Jagarnath Sidar: जगरनाथ की इस सफलता ने उनके गांव के अन्य युवाओं को भी ड्रीम इलेवन और फैंटेसी क्रिकेट के प्रति आकर्षित कर दिया है। अब गांव के लोग भी अपनी क्रिकेट की समझ और रणनीति से अपनी किस्मत आजमाने की बातें कर रहे हैं। उनकी यह जीत साबित करती है कि छोटे गांवों से भी बड़े सपने देखे जा सकते हैं और उन्हें पूरा किया जा सकता है।

जगरनाथ सिंह सिदार ने ड्रीम इलेवन में कितने रुपये जीते?

उन्होंने 1 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि जीती है, जिसमें से उन्होंने 7 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए हैं और बाकी रकम धीरे-धीरे आ रही है।

जगरनाथ ने कौन-से खिलाड़ी को कप्तान और वाइस-कप्तान बनाया था?

जे. डफी को कप्तान बनाया था। एच. राउफ को वाइस-कप्तान चुना था।

जीतने के बाद जगरनाथ अपनी इनामी राशि से क्या करने वाले हैं?

अपने कच्चे मकान को पक्का और बड़ा बनाएंगे। पिता का इलाज करवाएंगे। खेती के लिए ट्रैक्टर खरीदेंगे।

जगरनाथ की इस सफलता से उनके गांव में क्या प्रभाव पड़ा?

उनके गांव में खुशी का माहौल है, लोग बधाइयां दे रहे हैं और मिठाइयां बांट रहे हैं। साथ ही, गांव के अन्य युवा भी ड्रीम इलेवन में अपनी किस्मत आजमाने के लिए प्रेरित हुए हैं।

जगरनाथ की इस जीत का सबसे बड़ा संदेश क्या है?

यह जीत दिखाती है कि मेहनत, क्रिकेट की अच्छी समझ, और सही रणनीति से कोई भी बड़ा सपना पूरा कर सकता है, चाहे वह किसी छोटे गांव से ही क्यों न हो।