Police Website se Thagi: छत्तीसगढ़ वासियों सावधान...! पुलिस वेबसाइट के जरिये हो रही ठगी, ऐसे लोगों को बना रहे शिकार |Police Website se Thagi

Police Website se Thagi: छत्तीसगढ़ वासियों सावधान…! पुलिस वेबसाइट के जरिये हो रही ठगी, ऐसे लोगों को बना रहे शिकार

Police Website se Thagi: छत्तीसगढ़ वासियों सावधान...! पुलिस वेबसाइट के जरिये हो रही ठगी, ऐसे लोगों को बना रहे शिकार

Edited By :   |  

Reported By: priyal jindal

Modified Date: April 4, 2024 / 04:33 PM IST
,
Published Date: April 4, 2024 4:30 pm IST

Police Website se Thagi: जशपुर। छत्तीसगढ़ में अब साइबर ठगों ने ठगी का नया तरीका अपनाया है। अब तक पुलिस अधिकारियों की सोशल मीडिया की फेक आईडी बनाकर ठग लोगों से पैसे ठगा करते थे। इसके अलावा बैंक कस्टमर केयर और बैंक अधिकारी बनकर ठगी करने वाले ठग ठगी का पुराना तरीका छोड़कर ठगों ने छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट के जरिये आम लोगों को ठगने का नया तरीका ईजाद किया है।

Read more: Sarkari Naukri 2024: AAI में 450 से ज्यादा पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, डेढ़ लाख तक मिलेगी सैलरी, फटाफट कर लें आवेदन 

दरअसल, दो दिन पहले तपकरा थाना क्षेत्र के लवाकेरा के पास ओड़िशा की ओर से आ रही ट्रक ने तीन बाइक सवारों को रौंद दिया था। बाइक में सवार दोकड़ा चौकी क्षेत्र के बिहाबल निवासी रत्थू राम की मौत हो गई थी। मृतक के भाई संदीप राम ने अपने भाई की एक्सीडेंट की रिपोर्ट थाना तपकरा में दर्ज कराई थी। इस मामले में एफआईआर के बाद एफआईआर को पुलिस विभाग की वेबसाइट में भी अपलोड किया गया था। एफआईआर में प्रार्थी का मोबाईल नंबर भी दर्ज था।

Read more: IBC24 Shakti Samman 2024: 5 अप्रैल को रायपुर आएंगी बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, IBC24 के ‘शक्ति सम्मान’ कार्यक्रम में होंगी शामिल 

एफआईआर अपलोड होने के कुछ देर बाद ही प्रार्थी द्वारा दर्ज कराये एफआईआर में अंकित मोबाईल नंबर में एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने अपने आपको थाना प्रभारी बताते हुये प्रार्थी के मोबाईल पर काॅल किया और 02-03 दिन में एक्सीडेंट का क्लेम 05-06 लाख दिलवा देने की बात कही। फोन करने वाले ठग ने इसके लिये कुल 20 हजार रुपए की मांग की और तत्काल 10 हजार रुपए ऑनलाईन देने पर ट्रक मालिक को पकड़ने के लिये स्टाॅफ भेजने की बात भी ठगों ने कही। प्रार्थी संदीप को शक होने पर फोन पे में रकम भेजने के पूर्व मामले की सूचना सम्बंधित थाने के अधिकारियों को दी जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने किसी भी अज्ञात व्यक्ति को पैसे न देने की सलाह दी।

Read more: Divya Pahuja Murder Case Update: ‘दिव्या को लड़कियों में थी दिलचस्पी…’, मॉडल को गोली मारने वाले होटल मालिक ने किए कई बड़े खुलासे 

जशपुर पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह नर आम लोगों से अपील की है, की एफआईआर ऑनलाईन होने के कारण एवं मोबाईल नंबर एफआईआर में अंकित होने के कारण ठगी करने वाले गिरोह इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं। प्रार्थी एवं अन्य किसी को इस प्रकार से फोन काॅल आते हैं तो वे तत्काल पुलिस को सूचित करें, ताकि पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा सके। फिलहाल, जिस नंबर से प्रार्थी संदीप राम को फोन आया था उसकी जांच सायबर सेल यूनिट द्वारा की जा रही है।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers