Congress MLA Vinay Bhagat's dance video viral

Jashpur News: रंगीले अंदाज में नजर आए कांग्रेस विधायक, शादी समारोह में जमकर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल

रंगीले अंदाज में नजर आए कांग्रेस विधायक Congress MLA Vinay Bhagat's dance video at wedding ceremony goes viral

Edited By :  
Modified Date: June 7, 2023 / 11:36 AM IST
,
Published Date: June 7, 2023 11:36 am IST

Congress MLA Vinay Bhagat’s dance video viral

जशपुर। विधायक विनय भगत (Congress MLA Vinay Bhagat) का डांस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें विनय भगत ग्रामीणों के साथ नागपुरी गाने पर जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं । बता दे कि जशपुर विधायक विनय भगत (Congress MLA Vinay Bhagat’s dance video viral) अपने इस डांस की वजह से उनके चहेतों के दिल में गोविंदा के नाम से जाने जाते हैं।

Read More: मासूम बच्ची की कनपटी पर तानी पिस्तौल, फिर चार बदमाशों ने मिलकर किया ऐसा काम 

कल शाम नजदीकी गांव में शादी समारोह में विनय भगत शामिल होने गए थे, जिसके बाद ग्रामीणों को नागपुरी गाने में डांस करता देख अपने आप को विधायक रोक नहीं पाए एवं कार्यकर्ताओं के साथ जमकर डांस का मजा लिया वही विनय भगत के इस रंगीले अंदाज से ग्रामीणों का और भी विधायक के प्रति प्यार उमड़ता नजर आ रहा था। IBC24  प्रियल जिंदल की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 
Flowers