Chhattisgarhi Invitation Card

Chhattisgarhi Invitation Card: IBC24 के कार्यक्रम ‘हमर बानी हमर गोठ’ का असर.. परिवार ने छत्तीसगढ़ी में छपाया शादी का कार्ड, सुने क्या कहा दूल्हे ने..

जशपुर नगर के पत्थलगांव में एक परिवार ने शादी का कार्ड छत्तीसगढ़ी भाषा में छपाया हैं। कार्ड पर उन्होंने मतदान के लिए भी सन्देश को जगह दी हैं।

Edited By :   |  

Reported By: Ramesh Sharma

Modified Date: April 28, 2024 / 04:47 PM IST
,
Published Date: April 28, 2024 4:39 pm IST

जशपुर: आबीसी24 के खास छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम “हमर बानी हमर गोठ” की लोकप्रियता न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि दूसरे प्रदेशों तक पहुँच चुकी हैं। (Chhattisgarhi Invitation Card) छत्तीसगढ़ी भाषा में प्रदेश भर के खबरों का सटीक और सहज प्रसारण का ही प्रभाव हैं कि छत्तीसगढ़ राज्य में इस कार्यक्रम को बड़े पैमाने पर देखा भी जाता हैं। वही अब इस कार्यक्रम का असर सामाजिक कार्यक्रमों में भी देखने को मिल रहा हैं।

Smriti Irani in Ayodhya : नामांकन दाखिल करने के एक दिन पहले रामलला की शरण में पहुंची स्मृति ईरानी, राष्ट्र की प्रगति के लिए मांगा आशीर्वाद 

दरअसल जशपुर नगर के पत्थलगांव में एक परिवार ने शादी का कार्ड छत्तीसगढ़ी भाषा में छपाया हैं। कार्ड पर उन्होंने मतदान के लिए भी सन्देश को जगह दी हैं। इस पूरे विषय पर आईबीसी24 ने दूल्हे से बात की है। (Chhattisgarhi Invitation Card) उन्होंने कहा हैं कि “हमर बानी हमर गोठ” से प्रभावित होकर ही उन्होंने छत्तीसगढ़ी भाषा में अपनी शादी के कार्ड की छपाई कराई है। इसे काफी पसंद भी किया जा रहा हैं। साथ ही उनका मकसद छत्तीसगढ़ी भाषा को प्रोत्साहित करना भी हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp