CG News: हिंदू धर्म में वापस लौटे पंद्रह से ज्यादा आदिवासी, ऐसे लालच देकर कराया गया था धर्म परिवर्तन

17 tribals returned to Hinduism, gave affidavit to the authorities धर्म परिवर्तन किए पंद्रह से ज्यादा आदिवासियों ने की घर वापसी

  •  
  • Publish Date - June 10, 2023 / 12:04 PM IST,
    Updated On - June 10, 2023 / 01:21 PM IST

17 tribals returned to Hinduism 

जशपुर। पत्थलगांव व बगीचा क्षेत्र में अंधविश्वास और चंगाई सभा के भ्रम से धर्मांतरण करने वाले आदिवासी अब बकायदा प्रशासनिक अधिकारियों को शपथपत्र देकर हिंदू धर्म में वापस लौटने लगे हैं। जनजातीय सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक एवं पूर्व मंत्री गणेश राम भगत के समक्ष बगीचा का कुरडेग गांव में फिर से हिंदू धर्म में लौटने वाले 17 लोगों का भव्य स्वागत किया। इन सभी का ग्रामीण महिलाओं ने नाच गाना के साथ पैर धोकर अपनी परम्परा मे शामिल किया।

Read More: नवब्याहता पत्नी ने IAS पति पर लगाए गंभीर आरोप, थाने में नहीं हुई सुनवाई तो ली न्यायालय की शरण, फिर..

 

दरअसल, अपनी विभिन्न बीमारियों का चंगाई सभा में महज प्रार्थना करके स्वस्थ्य हो जाने का दावा के बाद इन आदिवासियों लोगों ने ईसाई धर्म अपना लिया था, लेकिन बीमारियों से छुटकारा नहीं मिलने पर इन्होंने आदिवासियों के हितों की रक्षा करने वाला जनजातीय सुरक्षा मंच ने इन पीड़ितों का काम अस्पताल में इलाज कराया था, जिससे वे अपनी जटिल बीमारी की समस्या से दूर हो गए। इसी बात से प्रभावित होकर धर्म परिवर्तन कर लेने वाले लोगों ने घर वापसी की।

Read More: दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने सरेआम किया ऐसा काम, अब खानी पड़ेगी जेल की हवा 

जनजातीय सुरक्षा मंच के प्रमुख रामप्रकाश पांडेय का कहना था कि आदिवासी वर्ग के लोग अब अपने हितों को भलिभांति समझने लगे हैं. इससे आदिवासियों की प्राचीन संस्कृति को लुप्त होने से बचाया जा सकेगा। इधर गणेश राम भगत का कहना था कि अब लोग अंधविश्वास से स्वत: निकल कर फिर से हिंदू धर्म में लौट रहे हैं। IBC24 से रमेश शर्मा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें