कवर्धाः जिले में आज 17 जनपद सदस्य सड़क किनारे कार्यालय के सामने ही धरने पर बैठ गए। उन्होंने जनपद CEO पन्ना लाल धुर्वे पर अनियमितता और दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए हटाने की मांग की। सभी जनपद सदस्यों का आरोप है कि CEO ने नियमों के अवहेलना करते हुए विवेकानंद प्रोत्साहन योजना की राशि का आहरण किया है।
वहीं पूरे मामले में जनपद CEO ने इन सभी आरोपों को निराधार बता रहे हैं। साथ ही उन्होंने जनपद सदस्यों पर ही अवांछित कार्य करने का दवाब डालने का आरोप लगाया।
Follow us on your favorite platform:
CG News Live Today : दो दिवसीय मुंबई दौरे पर…
3 hours agoAaj ka Mausam: कड़ाके की ठंड के बीच गर्मी की…
2 hours ago