Woman Naked Viral Photo

Woman Naked Viral Photo: महिलाओं का अश्लील फोटो एडिट कर वाट्सऐप पर करता था वायरल, पुलिस ने इस तरकीब से किया गिरफ्तार..जानें

Woman Naked Viral Photo Edited obscene photos of women used to go viral on WhatsApp महिलाओं का अश्लील फोटो एडिट कर वाट्सऐप पर करता था वायरल,

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 PM IST
,
Published Date: October 24, 2022 11:50 am IST

Woman Naked Viral Photo जांजगीर चांपा:  जांजगीर-चाम्पा की बलौदा पुलिस ने महिला का अश्लील फोटो एडिट कर वाट्सएप में वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है, और उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है। जिले में स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिषेध एक्ट के तहत कार्रवाई की है। जो जांजगीर चाम्पा जिले में पहली कार्रवाई है। उल्लेखनीय है कि पीड़िता महिला ने बलौदा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि अविनाश राठौर ने पीड़िता की फोटो, वीडियो को आपत्तिजनक एवं अश्लील तरीके से एडिट किया है, और फोटो वीडियो को वाट्सऐप में अश्लील एवं आपत्तिजनक शब्दों को लिखकर वायरल कर दिया है।

Read More: 24 October Live Update: कारगिल में हमारी सेना ने आतंक के फन को कुचला… जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे PM ने दिया आत्मनिर्भरता का मंत्र

Woman Naked Viral Photo साथ ही साथ आरोपी ने अपने व्हाटऐप्स की डीपी में पीड़िता की अश्लील फोटो को लगाया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 292, 509 (ख), सूचना प्रोधोगिकी अधिनियम, की धारा 67, 67 A और स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम 1986 की धारा 6 के तहत जुर्म दर्ज किया था और जांच में जुटी हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने खिसोरा गांव के रहने वाले आरोपी अविनाश राठौर को गिरफ्तार किया है और उसे न्याययिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है। आपको बता दे कि जांजगीर चाम्पा जिले में स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम 1986 के तहत जुर्म दर्ज पहली बार हुआ है।

Read More: आज शुभ योग में है दिवाली, जानें लक्ष्मी-गणेश की पूजा के लिए सबसे बढ़िया मुहूर्त… 

Summary : षेध एक्ट के तहत कार्रवाई की है। जो जांजगीर चाम्पा जिले में पहली कार्रवाई है।

 
Flowers