जांजगीर चांपा। जिले में मुख्य मार्ग की सड़क को चौड़ीकरण करने प्रशासन के द्वारा बेजाकब्जा पर बुलडोजर चलवाया गया। प्रशासन ने 68 लोगों को नोटिस जारी किया था और जब लोगों ने स्वस्फूर्त बेजाकब्जा नहीं हटाया तो प्रशासन हरकत में आया। जांजगीर एसडीएम, तहसीलदार और सीएमओ की मौजूदगी में कचहरी चौक से खोखसा फाटक तक मुख्य सड़क के किनारे से बेज़ाकब्जा हटाया गया।
इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था। दरअसल, पिछले दिनों कलेक्टर और एसपी ने मुख्यमार्ग का निरीक्षण किया था, जिसके बाद सड़क चौड़ीकरण करने नोटिस जारी किया था। आज प्रशासनिक टीम जेसीबी लेकर पहुंची और बेजाकब्जा हटाया गया। आपको बता दें, सड़क किनारे बोर्ड, दीवार समेत अन्य निर्माण करने से यातायात व्यवस्था बाधित हो रही थी, जिसके बाद प्रशासन ने सख्त फैसला लिया और बेजाकब्जा तोड़ने की कार्रवाई की गई। IBC24 से राजकुमार साहू की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform: