Accused not arrested in case of rape and abortion

Janjgir Champa News: झांसा देकर मिटाता रहा हवस की प्यास, गर्भवती होने पर शादी से किया इनकार, फिर जो हुआ

झांसा देकर मिटाता रहा हवस की प्यास, गर्भवती होने पर शादी से किया इनकार, फिर जो हुआ Accused not arrested in case of rape and abortion

Edited By :  
Modified Date: May 2, 2023 / 12:57 PM IST
,
Published Date: May 2, 2023 12:57 pm IST

जांजगीर चांपा। जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र से बड़ा मामला सामने आया है। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और गर्भपात कराने के मामले में फरार आरोपी हेमलाल कश्यप की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले में आज 1 मई को पीड़िता ने जांजगीर में SP के नाम ज्ञापन सौंपा है और न्याय की गुहार लगाई है। 8 अप्रैल को पीड़िता ने शिवरीनारायण थाने में रिपोर्ट लिखाई थी, लेकिन अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इससे पीड़िता ने पुलिस पर भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं करने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत जुर्म दर्ज किया था।

READ MORE: नशेड़ियों के लिए बड़ी मात्रा में लाई जा रही थी ये खास दवा, इस प्लान पर पुलिस ने फेर दिया पानी 

पीड़िता ने बताया है कि कांसा गांव के रहने वाले हेमलाल कश्यप से उसकी पहचान हुई थी। आरोपी ने उसे शादी का झांसा दिया और कई बार उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। जब पीड़िता प्रेंग्नेंट हुई तो आरोपी ने उसे टेबलेट खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया। जब पीड़िता तीसरी बार प्रेग्नेंट हुई और उसने हेमलाल कश्यप से शादी की बात कही, तो आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने 8 अप्रैल को थाने में रिपोर्ट लिखाई थी, लेकिन अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। पीड़िता का यह भी आरोप है कि आरोपी घर में मौजूद था, लेकिन पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी करने रुचि नहीं ली थी।

READ MORE: बेटी की शादी तय करने जा रहा परिवार दर्दनाक हादसे का शिकार, तीन की हालत गंभीर, दर्जनों घायल  

पीड़िता के दिए ज्ञापन में यह बात भी है कि आरोपी के परिजन के द्वारा पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी जा रही है और उसे गर्भपात कराने धमकी दी जा रही है। मामले में पीड़िता ने आज SP के नाम ज्ञापन सौंपा है और न्याय की गुहार लगाई है। दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि FIR के बाद से आरोपी हेमलाल कश्यप फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। मामले में जल्द ही उसकी गिरफ्तारी करने की बात पुलिस कह रही है। अब देखना होगा कि कब तक आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस कर पाती है। IBC24 से राजकुमार साहू की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 
Flowers