The miscreants entered the house on this pretext and molested the woman

Janjgir Champa news: इस बहाने दरवाजे तोड़ घर में घुसे बदमाश, धमकी देकर महिला के साथ की घिनौनी हरकत, फिर जो हुआ..

इस बहाने दरवाजे तोड़ घर में घुसे बदमाश, धमकी देकर महिला के साथ की घिनौनी हरकत, फिर जो हुआ.. The miscreants entered the house on this pretext and molested the woman

Edited By :  
Modified Date: March 24, 2023 / 11:47 AM IST
,
Published Date: March 24, 2023 11:45 am IST

The miscreants entered the house on this pretext and molested the woman: जांजगीर चांपा। जिले की बलौदा पुलिस ने बलवा के मामले, घर घुसकर मारपीट करने और छेड़छाड़ करने वाले फरार आरोपी राहुल कुमार सांडे को बिरगहनी गांव से गिरफ्तार किया है। बता दे कि इस मामले में पहले भी 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

Read more: इस फल की खेती कर आत्मनिर्भर बन रहे ग्रामीण, रोजाना कमा रहे खासा आमदनी 

दअरसल, बलौदा थाना क्षेत्र की रहने वाले पीड़िता ने 27 दिसंबर 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि लव सांडे और उसके अन्य साथियों ने 25 दिसंबर 2022 की रात को गाय ढूंढने के बहाने पीड़िता के घर के दरवाजे को तोड़कर घर में घुस आए थे। इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता के घर वालो से गाली-गलौज और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी।

Read more: डबल मर्डर का खुलासा.. 5 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा, इस वजह से पाली घाटी में की थी युवकों की हत्या

The miscreants entered the house on this pretext and molested the woman: घटना के बाद आरोपियों ने पीड़िता से छेड़छाड़ की थी। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 147, 149, 323, 354, 458, 509 के तहत जुर्म दर्ज किया था और मामले में 8 आरोपियों की गिरफ्तारी की थी। घटना के बाद से आरोपी राहुल कुमार सांडे फरार था, जिसकी गिरफ्तारी पुलिस ने कर ली है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।  – IBC24 से राजकुमार साहू की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers