Mallikarjun Kharge Visit in Janjgir-Champa: रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का चुनावी शंखनाद करने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आ रहे हैं। यहां “भरोसे का सम्मेलन’ जांजगीर-चांपा जिले में आयोजित किया गया है, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष शामिल होंगे। आज दोपहर 12 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 1:30 बजे भरोसे के सम्मेलन कार्यक्रम शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम में करीब 50 हजार से अधिक लोगों के जुटने की उम्मीद जताई जा रही है। आज जन सभा को राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे संबोधित करेंगे। शाम 4:20 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
Mallikarjun Kharge Visit in Janjgir-Champa: इस भरोसे के सम्मेलन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव,विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, कांग्रेस की छत्तीसगढ़ बॉडी के नेता और प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा भी इस सम्मेलन में शामिल होंगी। इसको लेकर बड़े स्तर में तैयारी की गई है। बड़े-बड़े वॉटरप्रूफ डोम लगाया गया है, क्योंकि छत्तीसगढ़ में मानसून ब्रेक के बाद भीषण गर्मी का प्रकोप देखा जा रहा है।
Follow us on your favorite platform: