Man gets life imprisonment for killing cousin

Janjgir Champa News: शख्स को चचेरे भाई के साथ ऐसा काम करना पड़ा भारी, मिली आजीवन कारावास की सजा

शख्स को चचेरे भाई के साथ ऐसा काम करना पड़ा भारी, मिली आजीवन कारावास की सजा Man gets life imprisonment for killing cousin

Edited By :  
Modified Date: June 8, 2023 / 04:19 PM IST
,
Published Date: June 8, 2023 4:18 pm IST

जांजगीर चांपा। जिले के जिला व सत्र न्यायालय ने चचेरे भाई की हत्या करने वाले आरोपी भाई शंकर गोंड़ को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही हत्यारे भाई को 25 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है। दरअसल, मामला बम्हनीडीह के डीपरीपारा का है। 18 अक्टूबर 2022 को युवक ने अपने चचेरे भाई के चेहरे को ईंट और पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी थी।

Read More: पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव के भतीजे ने अफसरों को दी धमकी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

लोक अभियोजक राजेश पांडेय ने बताया कि बम्हनीडीह के डीपरीपारा में 18 अक्टूबर 2022 को एक व्यक्ति की लाश खेत में पड़ी थी। मामले में पुलिस ने जांच की तो मृतक की पहचान बालाराम सबरिया के रूप में हुई। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि उसके चेहरे को ईंट और पत्थर से कुचल गया है और इससे उसकी मौत हुई है। मामले में परिजन का बयान लेने पर शंकर गोड़ द्वारा हत्या की घटना को अंजाम देने की आशंका जाहिर की गई।

Read More: पति के गहरी नींद में सोने का उठाया फायदा, आधी रात को ऐसा कांड कर गई पत्नी

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी द्वारा घटना को अंजाम देने की बात सामने आई। फिर पुलिस ने आरोपी शंकर गोंड़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मामले की सुनवाई करते हुए जिला व सत्र न्यायाधीश सुरेश कुमार सोनी ने आरोपी शंकर गोंड़ को आजीवन कारावास और 25 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। IBC24 से राजकुमार साहू की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 

 
Flowers