जांजगीर-चाम्पा: शिवरीनारायण के बाजारपारा में महिला कर्मचारी कन्या चौहान की हत्या के आरोपी बीएमएस डॉक्टर जितेंद्र चंद्रा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. शॉर्ट पीएम रिपोर्ट से गला दबाकर हत्या करने का खुलासा हुआ है। नौकरी से निकालने पर विवाद करने महिला पहुंची थी, फिर तैश में आकर डॉक्टर ने उसकी हत्या कर दी।
आरोपी डॉक्टर, सक्ती जिले के जैजैपुर क्षेत्र के सलनी गांव का रहने वाला है और शिवरीनारायण में चन्द्रा क्लिनिक संचालित कर रहा था, लेकिन एक सनक ने डॉक्टर को गुनहगार बना दिया। दरअसल, 30 अक्टूबर की शाम चन्द्रा क्लिनिक में महिला कन्या चौहान की सन्दिग्ध लाश मिली थी। मामला प्रथमदृष्टया मर्डर का था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल को सील किया था।
Onion Price: रायपुर में इस जगह 25 रुपए किलो में बिक रही प्याज, आप भी उठा सकते हैं लाभ
इस मामले में जांच के लिए एफएसएल की टीम भी बिलासपुर से पहुंची थी, साथ ही चाम्पा एसडीओपी यदुमणि सिदार भी पहुंचे थे। पोस्टमार्टम के प्राथमिक रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने का खुलासा हुआ। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी डॉक्टर जितेंद्र चन्द्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पूरे मामले का खुलासा हो गया।