Reported By: Rajkumar Sahu
,This is a modal window.
जांजगीर-चाम्पा: जिले के बुचीहरदी गांव के श्मशान की बदहाली की खबर मंगलवार को IBC24 ने प्रमुखता से प्रसारित और प्रकाशित की थी। खबर में दिखाया गया था कि किस तरह से गांव के मुक्तिधाम में ग्रामीण और परिजन तिरपाल तानकर शव का अंतिम संस्कार कर रहे थे। (Janjgir Mukti Dham Shade) ग्रामीणों ने बताया था कि गांव के मुक्तिधाम में बदहाली का आलम हैं और हर मौसम में यहां अंतिम संस्कार के दौरान ग्रामीणों को समस्या का सामना करना पड़ता हैं। खासकर बारिश के दिनों में शेड नहीं होने से समस्या बढ़ जाती है। हालांकि इस मसले पर प्रशासन ने शेड निर्माण की बात कह थी।
इसी बीच यह खबर जब क्षेत्रीय विधायक राघवेंद्र सिंह के पास पहुंची तो उन्होंने इस समस्या पर तत्काल संज्ञान लिया। (Janjgir Mukti Dham Shade) उन्होंने अपने विधायक निधि से मुक्तिधाम में शेड निर्माण के लिए पांच लाख रुपये देने की बात कही। विधायक ने कहा है कि जल्द ही निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।