Reported By: Rajkumar Sahu
,जांजगीर: भाजपा नेता संतोष साहू और उनके भाई पर चाकू से हमला के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी सगे भाई सोनू बजाज और राजू बजाज को गिरफ्तार किया है। (janjgir me BJP Leader par attack) घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने तत्परता से पकड़ा। पुलिस का कहना है कि मामले में और भी आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है। पूछताछ कर प्रकरण की जांच की जा रही है।
इधर, भाजपा नेता एवं आईटी सेल के जिला संयोजक संतोष साहू का बिलासपुर के अस्पताल में इलाज जारी है, उन्हें जिला अस्पताल से गम्भीर हालत में बिलासपुर रेफर किया गया है। वहीं उनके घायल भाई का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
मामला जांजगीर के वार्ड 6 का है, जहां पुरानी रंजिश पर मोहल्ले के दो सगे भाई सोनू बजाज और राजू बजाज ने वारदात को अंजाम दिया था। घटना की गम्भीरता को देखते हुए एएसपी राजेन्द्र जायसवाल और डीएसपी हेडक्वार्टर विजय पैकरा, जिला अस्पताल पहुंचे थे, (janjgir me BJP Leader par attack) वहीं दोनों आरोपी की गिरफ्तारी के बाद एसपी विवेक शुक्ला भी सिटी कोतवाली थाना पहुंचे थे।
सिटी कोतवाली थाना के टीआई प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि हमला करने वाले आरोपी दोनों भाई सोनू बजाज और राजू बजाज को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में जांच की जा रही है। प्रकरण में आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है।
Bijapur Naxal News: बीच बाजार से युवक को उठा ले…
4 hours ago