जांजगीर। Janjgir Road Accident: जांजगीर-चाम्पा के अकलतरा क्षेत्र के अमरताल गांव में बड़ा हादसा हुआ है। यहां तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवारों को कुचल दिया है और हादसे में पिता-पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं पत्नी बाल-बाल बची है। हादसे के बाद मौके पर तनाव और आक्रोशित लोगों ने NH-49 पर चक्काजाम कर दिया था।
वहीं इस घटना के बाद वाहन मालिक द्वारा डेढ़ लाख और प्रशासन द्वारा 50 हजार रुपये मुआवजा देने के बाद मामला शांत हुआ। इस घटना के बाद मौके पर पुलिस बल भी तैनात किया गया था। जानकारी के अनुसार, सुकली गांव निवासी केशव प्रसाद राठौर, अपनी पत्नी और बेटी के साथ बाइक में सवार होकर नरियरा गांव जा रहे थे, तभी अमरताल गांव में हाइवा ने कुचल दिया और हादसे में पिता केशव प्रसाद राठौर, बेटी पूर्णिमा राठौर की मौत हो गई।
Janjgir Road Accident: वहीं बाइक में सवार पत्नी दूर छिटक गई, जिससे उसकी जान बच गई है. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर और घटनाकरित वाहन को जब्त कर लिया है और जांच में जुटी हुई है। आपको बता दें कि अमरताल गांव में आए दिन घटना होती रहती है और लोगों की जान जा रही है।