Gorelal Barman resigns from JCCJ: जांजगीर-चांपा। तीसरे चरण के चुनाव की तैयारियां जोरो-शोरो पर हैं। बता दें कि 7 मई को तीसरे चरण पर वोटिंग होनी है। इसी बीच JCCJ (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे) से गोरेलाल बर्मन ने इस्तीफा दे दिया है।
बता दें कि पामगढ़ विधानसभा से JCCJ की टिकट से गोरेलाल बर्मन ने चुनाव लड़ा था। वहीं, विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस पार्टी छोड़कर JCCJ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का दामन थामा था। वहीं, अब उन्होंने पार्टी से इस्ताफा दे दिया है। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी को पत्र लिखकर अपना त्याग पत्र दिया है। गोरेलाल ने अपने पत्र में लिखा है कि JCCJ ने मुझे पामगढ़ से प्रत्याशी बनाया था, उसके लिए मैं आभारी और ऋणी हूं।
इस्तीफा देने के बाद गोरेलाल बर्मन ने IBC24 से कहा कि ‘ वो अभी किसी भी पार्टी में नहीं जाएंगे। 1 साल तक छत्तीसगढ़ लोककला और लोक संस्कृति के लिए काम करेंगे।
Follow us on your favorite platform: