जांजगीर: Cattle death case in Janjgir नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने सड़कों पर वाहनों के कुचलने से मवेशियों की मौत को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। नारायण चन्देल ने कहा है कि सरकार ने बड़ी राशि खर्च कर गोठान तो बना दिया है, लेकिन मवेशी गोठान में ना रहकर सड़क पर रह रहे हैं। लिहाजा, सड़क पर वाहनों के कुचलने से रोज ही मवेशियों की मौत हो रही है।
Cattle death case in Janjgir नारायण चन्देल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार में 229 करोड़ का गोबर घोटाला हुआ है। विधानसभा में जब सवाल पूछा गया तो सरकार जवाब नहीं दे सकी। कुछ महीने बाद विधानसभआ चुनाव है, ऐसी सरकार को जनता बाहर का रास्ता दिखा देगी। जांजगीर क्षेत्र के तिलई ग़ांव में NH-49 पर वाहन के कुचलने से 8 मवेशी की मौत हुई है, वहीं 4-5 मवेशी घायल हुए हैं। जिले में आए दिन इस तरह की घटना हो रही है, लेकिन इस गम्भीर मसले पर सरकार को कोई सरोकार नहीं है।
CM Yogi on Waqf Board: वक़्फ़ मामले में योगी के…
10 hours agoछत्तीसगढ़: प्रगलन संयंत्र हादसे में एक मजदूर की मौत
10 hours ago