Attack on youth who were making reels in janjgir

Janjgir News: रील्स बनाना युवकों को पड़ गया भारी, अज्ञात बदमाशों ने किया हमला, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Janjgir News: रील्स बनाना युवकों को पड़ गया भारी, अज्ञात बदमाशों ने किया हमला, मामले की जांच में जुटी पुलिसAttack on youth who were making..

Edited By :  
Modified Date: July 10, 2023 / 03:02 PM IST
,
Published Date: July 10, 2023 3:00 am IST

जांजगीर: Attack on youth who were making reels in janjgir जांजगीर-चाम्पा के पामगढ़ के चंडीपारा 3 तीन युवकों पर रील्स बनाने के विवाद पर हमला करने का मामला सामने आया है। इससे तीनों युवकों को चोट आई है, जिनका पामगढ़ अस्पताल में इलाज जारी है। मामले में पामगढ़ पुलिस ने 4 नामजद और अन्य बदमाशों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 506 के तहत FIR दर्ज किया है। मामले में डॉक्टरी रिपोर्ट के बाद अन्य धाराएं भी लगाई जा सकती है।

Read More: Janjgir News: नाले के पास मिला अज्ञात महिला और बच्चे की लाश, मृतकों की पहचान करना बनी पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती

Attack on youth who were making reels in janjgir पुलिस के मुताबिक, चंडीपारा गांव में राइस मिल के पास 3 युवक रील्स बना रहे थे, तभी बाइक में कुछ युवक आये और हमला कर दिया। इससे दिनों युवकों को चोट आई है, जिन्हें इलाज के लिए पामगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल, मामले में पामगढ़ पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक हमला करने वाले बदमाशों के खिलाफ अन्य धाराएं बढ़ाई जा सकती है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक