Administration came into action after the fast unto death of NP president: जांजगीर चांपा। जिले के नवागढ़ के हायर सेकेंडरी स्कूल की व्याख्याता दंपती सन्तोष शुक्ला और ममता शुक्ला को हटाने की मांग को लेकर कांग्रेस समर्थित नगर पंचायत नवागढ़ के अध्यक्ष भुवनेश्वर केशरवानी ने आमरण अनशन शुरू किया था।
इस आंदोलन के बाद प्रशासन हरकत में आया और कलेक्टर ने व्याख्याता दम्पत्ति सन्तोष शुक्ला, ममता शुक्ला को नवागढ़ स्कूल से हटाने का आदेश जारी कर दिया है। इसके साथ ही नवागढ़ स्कूल की 2 महिला व्याख्याता सुषमा शुक्ला और नीतू झा का भी तबादला किया गया है। इस तरह नपं अध्यक्ष के बाद आमरण अनशन खत्म हो गया है।
दरअसल, नवागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष भुवनेश्वर केशरवानी ने जिला प्रशासन को कई शिकायत की थी और पुराने आंदोलन का भी हवाला दिया था। इस मामले में जांच टीम भी पहुंची, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो नपं अध्यक्ष भुवनेश्वर केशरवानी ने आमरण अनशन की चेतावनी दी थी। आमरण अनशन के बाद प्रशासन हरकत में आया, जिसके बाद कलेक्टर ने व्याख्याता दम्पत्ति सन्तोष शुक्ला, ममता शुक्ला को हटाने का आदेश जारी कर दिया है। वहीं नवागढ़ स्कूल की 2 अन्य महिला व्याख्याता का भी तबादला कर दिया है। – IBC 24 से राजकुमार साहू की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें