4 directors of two NGOs arrested for embezzling Rs 63 lakh from DMF: जांजगीर चांपा। जिले की सिटी कोतवाली पुलिस ने DMF में 63 लाख रुपये का गबन करने वाली कोरबा जिले की निर्मल फाउंडेशन संस्था और लक्ष्य समाजसेवी संस्था के 4 लोगों को गिरफ्तार किया है और चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। चारों आरोपियों के नाम अमित तिवारी, लुकेश्वर चौहान, योगेश चौहान और राहुल चौहान है। मामले में पुलिस की जांच जारी है।
दरअसल, जांजगीर जिला प्रशासन ने महिला एवं स्व सहायता समूह, बालिकाओं का प्रशिक्षण, पंचायतों में सांस्कृतिक धरोहर औरकला, जन भाषाओं के संरक्षण के लिए लाइवलीहुड कॉलेज जांजगीर के द्वारा कोरबा जिले की निर्मल फाउंडेशन संस्था को 80 लाख स्वीकृत होने पर 70 लाख जारी किया था, जिसमें से 56 लाख रुपये को निर्मल फाउंडेशन संस्था के द्वारा जमा नहीं किया गया।
इसी तरह लक्ष्य समाजसेवी संस्था के द्वारा भी जारी 39 लाख रुपये में 7 लाख रुपये को वापस नहीं किया गया। दोनों संस्था ने 63 लाख रुपये गबन किया है। मामले की रिपोर्ट पर जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने आईपीसी की धारा 409 के तहत जुर्म दर्ज किया और 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। IBC24 से राजकुमार साहू की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें