4 directors of two NGOs arrested for embezzling Rs 63 lakh from DMF

Janjgir Champa News: DMF के लाखों रूपये गबन करने वाले संचालक गिरफ्तार, NGO संचालकों ने इस तरह से किया था राशि का गबन

DMF के लाखों रूपये गबन करने वाले संचालक गिरफ्तार 4 directors of two NGOs arrested for embezzling Rs 63 lakh from DMF

Edited By :  
Modified Date: May 15, 2023 / 12:20 PM IST
,
Published Date: May 15, 2023 12:20 pm IST

4 directors of two NGOs arrested for embezzling Rs 63 lakh from DMF: जांजगीर चांपा।  जिले की सिटी कोतवाली पुलिस ने DMF में 63 लाख रुपये का गबन करने वाली कोरबा जिले की निर्मल फाउंडेशन संस्था और लक्ष्य समाजसेवी संस्था के 4 लोगों को गिरफ्तार किया है और चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। चारों आरोपियों के नाम अमित तिवारी, लुकेश्वर चौहान, योगेश चौहान और राहुल चौहान है। मामले में पुलिस की जांच जारी है।

read more: बेरहम पिता… अपने ही मासूम बेटे के साथ किया घिनौना काम, जानकर कांप जाएगी रूह 

दरअसल, जांजगीर जिला प्रशासन ने महिला एवं स्व सहायता समूह, बालिकाओं का प्रशिक्षण, पंचायतों में सांस्कृतिक धरोहर औरकला, जन भाषाओं के संरक्षण के लिए लाइवलीहुड कॉलेज जांजगीर के द्वारा कोरबा जिले की निर्मल फाउंडेशन संस्था को 80 लाख स्वीकृत होने पर 70 लाख जारी किया था, जिसमें से 56 लाख रुपये को निर्मल फाउंडेशन संस्था के द्वारा जमा नहीं किया गया।

read more: सोशल मीडिया पर नाबालिगों की ऐसी तस्वीरें करता था अपलोड, चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में आरोपी गिरफ्तार 

इसी तरह लक्ष्य समाजसेवी संस्था के द्वारा भी जारी 39 लाख रुपये में 7 लाख रुपये को वापस नहीं किया गया। दोनों संस्था ने 63 लाख रुपये गबन किया है। मामले की रिपोर्ट पर जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने आईपीसी की धारा 409 के तहत जुर्म दर्ज किया और 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। IBC24 से राजकुमार साहू की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 
Flowers