12th student attacked by four youths with iron rod and brick

Janjgir Champa news: 12 वीं के छात्र की बेरहमी से पिटाई, इस बात पर लोहे की रॉड और ईंट से किया हमला, वीडियो वायरल

12 वीं के छात्र की बेरहमी से पिटाई, इस बात पर लोहे की रॉड और ईंट से किया हमला 12th student attacked by four youths with iron rod and brick

Edited By :  
Modified Date: May 13, 2023 / 11:40 AM IST
,
Published Date: May 13, 2023 11:39 am IST

जांजगीर चांपा। क्षेत्र के मुनुन्द गांव से बड़ा मामला सामने आया है, यहां चार युवकों ने मिलकर 12 वीं कक्षा के छात्र पर ईंट और रॉड से हमला किया है। घटना में छात्र के सिर पर गंभीर चोट आई है और उसे जांजगीर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायल छात्र देवकरण कश्यप के भाई जयकरण कश्यप ने बताया कि घर के सामने कुछ युवक गाली-गलौज कर रहे थे। जब छात्र देवकरण कश्यप ने मना किया तो आरोपी तैश में आ गए और चार आरोपी जितेंद्र कश्यप, राजा कश्यप, पद्माकर कश्यप, रूपेश राठौर ने मिलकर लोहे की रॉड और ईंट से हमला कर दिया। बीच-बचाव के लिए पहुंची छात्र की मां को भी मारपीट से चोट आई है।  घटना के बाद छात्र देवकरण कश्यप को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है और जांच में जुटी हुई है। IBC24 से राजकुमार साहू की रिपोर्ट 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 
Flowers