IT raids in many districts of Chhattisgarh, raid on liquor merchant

छत्तीसगढ के कई जिलों में IT की दबिश, शराब कारोबारी समेत कई ठेकेदारों के ठिकानों पर छापा

IT raids in many districts of Chhattisgarh, raid on liquor merchant :छत्तीसगढ के कई जिलों में IT की दबिश, शराब कारोबारी समेत कई ठेकेदारों के..

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : September 7, 2022/10:36 am IST

रायपुर। IT raids in Chhattisgarh : छत्तीसगढ के कई जिलों में आईटी की टीम ने दबिश दी है। आज इनकम टैक्स की टीम ने राजधानी रायपुर, रायगढ, बिलासपुर समेत कई जिलों में चप्पेमार कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की इस छापे मार कार्रवाई में रायपुर के 50 से अधिक अफसरों की टीम शामिल हैं।

Read More : Radhika Apte: बोल्ड सीन्स से जीता लाखों फैंस का दिल, शादी को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- शादी में भूल गए थे….

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार यानी आज राजधानी रायपुर, रायगढ, बिलासपुर समेत कई जिलों में आईटी ने दबिश दे दी है। बताया गया कि रायपुर में स्टील और शराब कारोबारी के घर और ठिकाने पर छापे मारे गए हैं। इस दौरान आईटी टीम कारोबार से जुड़े दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की टीम जांच कर रही है। इसके साथ ही कारोबारियों के सीए के दफ्तरों में भी आईटी की टीम जांच कर रही है। बताया गया है कि आयकर विभाग की टीम ने लोहा कारोबारी, रियल इस्टेट कारोबारी, ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के घर छापा मारा है। इसके साथ ही बता दें आईटी टीम ने शराब कारोबारी समेत कई ठेकेदारों के करीब 10 से अधिक ठिकानों पर रेड मारा।

Read More : Ganesh Chaturthi 2022: आज बन रहा है बेहद शुभ संयोग, इन उपायों से करें बप्पा को प्रसन्न

मिली जानकारी के अनुसार रायपुर में लाविस्टा, ऐश्वर्या किंगडम और उरला में आईटी ने दबिश दी है। वहीं रायगढ़ के फ्रेंड्स कॉलोनी में आईटी टीमों ने दबिश दी है। इसके साथ ही जानकारी मिली है कि इनकम टैक्स के अधिकारी सभी ठिकानों पर जांच कर रहे हैं।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें