छत्तीसगढ़ में 12 ठिकानों पर आईटी की रेड, इन बड़े कारोबारियों के यहां मचा हड़कंप

IT raids at 12 places in Chhattisgarh यह कार्रवाई अब रायपुर से निकलकर पड़ोसी राज्य नागपुर में शुरू की गई है।

  •  
  • Publish Date - January 6, 2023 / 05:49 PM IST,
    Updated On - January 6, 2023 / 05:49 PM IST

IT raids at 12 places in Chhattisgarh : रायपुर। छत्तीसगढ में आईटी टीम ने बड़ी छापेमारी की। यह कार्रवाई अब रायपुर से निकलकर पड़ोसी राज्य नागपुर में शुरू की गई है। कई नामी बिल्डर और सीए छापेमारी के दायरे में आए हैं।

Read more: कोचिंग सेंटर के बाहर छात्रों में हुआ विवाद, कट्टा चलाते हुए सामने आया CCTV फुटेज 

इनमें सादिक कन्स्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, ट्रायकनेक्ट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि., दीवान प्लाजा, कुमार कन्स्ट्रक्शन लिमिटेड सहित करीब 12 ठिकानों पर दबिश की गई। चार्टेड अकाउंटेंड चल्लानी एंड कंपनी पर भी कार्रवाई जारी है।

Read more: Malaika Arora: 49 की उम्र में भी एक्ट्रेस ने ब्रालेट पहन कराया बोल्ड फोटोशूट 

IT raids at 12 places in Chhattisgarh : आपको बता दें कि इससे पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। आईटी कि इस रेड में मुख्य रूप से ट्रांसपोर्ट बिल्डर और छत्तीसगढ़ के बड़े सप्लायर को टारगेट में रखकर छापेमारी चल रही है। आईटी के 200 से 300 अधिकारी छत्तीसगढ़ पहुंचे थे, जिन्होंने बंसल ग्रुप सहित अन्य लोगों के घर में दबिश दी है। आयकर की टीम कल ही रायपुर आ गई थी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें