रायपुरः राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़ में कोयला, लोहा, ज्वैलरी और ट्रांसपोर्ट से जुड़े कारोबारियों के यहां पड़ी आयकर विभाग की दबिश दूसरे दिन भी जारी है।
Read more : यूपी दौरे से लौटे सीएम भूपेश बघेल, शहरी मतदाताओं का जताया आभार, मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर कही ये बात
करीब 110 अधिकारियों की अलग अलग टीम 35 ठिकानों पर कार्रवाई कर रहे हैं। इनमें से 25 ठिकानों पर रेड की कार्रवाई की जा रही है, जबकि 10 ठिकानों पर सर्वे की कार्रवाई जारी है। आयकर विभाग को स्काई एलॉजय समूह से जुड़े एक डायरेक्टर के नाम पर तीन लॉकर होने की जानकारी मिली है. इनमें से दो लॉकर रायपुर में हैं और एक लॉकर रायपुर के बाहर हैं. टीम इन लॉकरों को भी खंगालने की तैयारी कर रही है।
Read more : अब इस सर्टिफिकेट के बिना कर्मचारियों को नहीं मिलेगी सैलरी, इस राज्य की सरकार ने जारी किया आदेश
आयकर विभाग का जोर स्काई समूह के स्टॉक वैल्युएशन और दस्तावेजों के वेरिफिकेशन पर है। दरअसल, स्काई एलॉयज में जिनते बड़े पैमाने पर उत्पादन दिखाया जा रहा था, उस स्तर पर बिक्री नहीं दिखाई जा रही थी. इसी गैप को लेकर आयकर विभाग ने जानकारी जुटानी शुरू की थी। विभाग को हैवी कैश ट्रांजेक्शन के भी इनपुट मिले थे। हालांकि विभाग को अब तक कितनी बड़ी राशि की अनिमतितता के सबूत हाथ लग गए हैं, इसका खुलासा नहीं हुआ है।
धान के साथ-साथ सब्जी और फलों का कटोरा भी बनेगा…
9 hours ago