Online cyber crime : सायबर फ्रॉड करने वाले अंतरराज्जीय गिरोह का पर्दाफाश, झारखंड से पांच आरोपियों को पुलिस ने दबोचा |

Online cyber crime : सायबर फ्रॉड करने वाले अंतरराज्जीय गिरोह का पर्दाफाश, झारखंड से पांच आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

online cyber crime in chhattisgarh: आरोपियों ने मनेन्द्रगढ़ के मौहारपारा इलाके में रहने वाले वसीम नामक युवक के साथ नए तरीके से सायबर घटना कारित करते हुए ई सिम के माध्यम से करीब दो लाख रुपए का आनलाइन फ्रॉड किया गया ।

Edited By :   |  

Reported By: Satish gupta

Modified Date: December 13, 2024 / 11:56 PM IST
,
Published Date: December 13, 2024 11:50 pm IST

मनेंद्रगढ़: Online cyber crime in chhattisgarh, मनेन्द्रगढ़ की सिटी कोतवाली पुलिस को सायबर फ्रॉड करने वाले अंतरराज्जीय गिरोह को पकड़ने में सफलता मिली है । झारखंड के रांची से पांच आरोपी पकड़े गए हैं जो एपीके फ़ाइल के माध्यम से अपराध करते थे । पकड़े गए आरोपियों के पास से दो आईफोन छ: एंड्राइड मोबाइल, 13 डेबिट कार्ड, 25 सिम कार्ड और एक लैपटॉप जब्त किया गया है ।

read more:  सहकर्मी को ‘लॉर्ड पोपाडम’ कहने पर ‘हाउस ऑफ लॉर्ड्स’ की सदस्य को निलंबित करने की सिफारिश

आपको बता दें कि पकड़े गए सभी आरोपी मिथलेश दास, सत्यानंद दास, रिनाल दास, संतोष दास और कुंदन दास झारखंड के देवघर जिला के रहने वाले हैं । इनके पास से दो लाख 85 हजार रुपए का सामान जब्त किया गया है । आरोपियों ने मनेन्द्रगढ़ के मौहारपारा इलाके में रहने वाले वसीम नामक युवक के साथ नए तरीके से सायबर घटना कारित करते हुए ई सिम के माध्यम से करीब दो लाख रुपए का आनलाइन फ्रॉड किया गया ।

read more:  Chhattisgarh Janadesh parab: डबल इंजन की सरकार में मिल रहा डबल फायदा, केन्द्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने कहा अटल निर्माण वर्ष के रूप में मनाया जाएगा छत्तीसगढ़ का रजत जयंती वर्ष

Online cyber crime in chhattisgarh सिटी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया । पकड़े गए आरोपियों ने छतीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, उड़ीसा महाराष्ट्र राज्य में भी अपराध करना स्वीकार किया है । पुलिस टीम की बारह दिनों की मेहनत के बाद सभी आरोपी पकड़ में आ सके हैं ।

FAQ: सायबर फ्रॉड अंतरराज्जीय गिरोह से संबंधित सामान्य प्रश्न

1. सायबर फ्रॉड अंतरराज्जीय गिरोह कैसे काम करता है?

यह गिरोह एपीके फाइल और ई-सिम जैसी तकनीकों का उपयोग करके पीड़ितों के बैंक खातों तक पहुंच प्राप्त करता है और ऑनलाइन धोखाधड़ी करता है।

2. पुलिस ने इस गिरोह को कैसे पकड़ा?

सिटी कोतवाली पुलिस ने मामले की गहन जांच के बाद 12 दिनों की मेहनत से इन आरोपियों को झारखंड के रांची से गिरफ्तार किया।

3. सायबर फ्रॉड के मुख्य आरोपी कौन हैं?

मुख्य आरोपी मिथलेश दास, सत्यानंद दास, रिनाल दास, संतोष दास और कुंदन दास हैं।

4. क्या इस गिरोह ने अन्य राज्यों में भी अपराध किया है?

हाँ, आरोपियों ने छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, ओडिशा, और महाराष्ट्र में भी सायबर फ्रॉड की घटनाओं को अंजाम दिया है।

5. सायबर फ्रॉड से कैसे बचा जा सकता है?

अज्ञात एपीके फाइल डाउनलोड न करें, अनजान ईमेल या मैसेज में लिंक पर क्लिक करने से बचें, और बैंकिंग विवरण को सुरक्षित रखें।

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers