बालोद में हाथियों की आमद, फसलों और मकानों को पहुंचाया नुकसान, 6 से ज्यादा गांव में अलर्ट Influx of elephants in Balod, damage to crops and houses, alert in more than 6 villages

बालोद में हाथियों की आमद, फसलों और मकानों को पहुंचाया नुकसान, 6 से ज्यादा गांव में अलर्ट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : July 24, 2021/9:34 am IST

बालोद। छत्तीसगढ़ मेें हाथियों का उत्पात लगातार जारी है।

पढ़ें- 2 एसआई, 1 एएसआई सहित 13 पुलिसकर्मियों का तबादला, एसपी ने जारी किए आदेश

इस दफा हाथियों ने बालोद के मंगलतराई, जबकोहड़ इलाके में दाखिल हो कर फसलों और मकानों को नुकसान पहुंचाया है।

पढ़ें- 7th pay commission, DA बढ़ने के बाद हाथ में आएगी इतनी रकम, देखिए पे ग्रेड कैलकुलेशन

हाथियों का दल अब यहां से गुरुर ब्लॉक के भेजाजंगली की ओर बढ़ रहे हैं। वन विभाग ने 6 से ज्यादा गांव में अलर्ट जारी किए हैं।

पढ़ें-  सैनिक लौटे हैं.. संबंध अब भी वही, अमेरिका ने तालिबान के ठिकानों में दे दनादन बरसाए बम.. कई आतंकी ढेर

बता दें इससे पहले भी बालोद में हाथियों की आमद हो चुकी है। वन विभाग ग्रामीणों को रिहायशी इलाकों में हाथियों की आमद को लेकर समझाइश दे रहे हैं।