भोपाल/इंदौर: MP Weather Update मध्यप्रदेश के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों से मानसून की एक्टिविटी घटने के बाद अब एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश के कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में एक साथ बारिश के 4 सिस्टम एक्टिव है। यहीं वजह है कि प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है।
MP Weather Update मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और मानसून ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से बारिश का सिलसिला जारी है. प्रदेश में एक साथ 4 सिस्टम एक्टिव है। रविवार को पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली और ग्वालियर जिलों भारी बारिश हो सकती है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में गरज-चमक, हल्की बारिश होने का अलर्ट है।
प्रदेश के अन्य जिलों में तो झमाझम बारिश हो रही है, लेकिन इंदौर के लोगों को अभी भी तेज बारिश का इंतजार है। 10 दिनों में केवल 2 इंच बारिश हुई है। औसत वर्षा से यहां 6 इंच कम बारिश हुई है। अगले 5 दिन भी तेज बारिश के आसार नहीं हैं। पिछले साल के अगस्त महीने की बात करें तो इंदौर में 2.7 इंच बारिश हुई है।
CG News: 11वीं के छात्र ने किया था 10वीं की…
2 hours agoCM Sai Talk With MLA Indra Sao: सीएम साय ने…
3 hours ago