TS Singhdev’s statement regarding China Surang : रायपुर। लद्दाख के देपसांग क्षेत्र से करीब 60 किमी पूरब में चीन की सेना ने सुरंग बनाना शुरू कर दिया है। सैनिकों और हथियारों के शेल्टर के तौर पर घाटी से लगती पहाड़ी में कई बंकर और शाफ्ट तैयार किए जा रहे हैं। यूं समझिए कि सैन्य ठिकाना बनाने के लिए पहाड़ी के नीचे तराशने का बड़ा काम चल रहा है। इसी बीच विपक्ष द्वारा भारतीय सरकार पर बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है।
TS Singhdev’s statement regarding China Surang : छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने चीन की इस हरकत को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। सैटेलाइट दिखा रहे हैं, चीन हमारे अक्साई चिन की सीमा के पास सुरंग और बंकर बना रहा है – अपने नक्शे में भी अक्साई चिन और अरुणाचल को शामिल कर लिया। पड़ोसी देश का ये दुस्साहस एक मजबूत प्रधानमंत्री की निशानी तो कभी नहीं हो सकता। हिंदुस्तान की सीमा जब खतरे में हो तो प्रधानमंत्री का मौन अस्वीकार्य है।
प्रधानमंत्री चुप हैं – क्योंकि यहां कोई मेडल नहीं है, क्रेडिट नहीं है, PR का मौका नहीं है। कुछ है तो सिर्फ़ सवाल, उनकी नाकामियों पर, कमज़ोरियों पर! जवाब देना तो उन्हें वैसे भी नहीं आता और इन सवालों के तो उनके पास कोई जवाब ही नहीं हैं।
सैटेलाइट दिखा रहे हैं, चीन हमारे अक्साई चिन की सीमा के पास सुरंग और बंकर बना रहा है – अपने नक्शे में भी अक्साई चिन और अरुणाचल को शामिल कर लिया।
पड़ोसी देश का ये दुस्साहस एक मजबूत प्रधानमंत्री की निशानी तो कभी नहीं हो सकता। हिंदुस्तान की सीमा जब खतरे में हो तो प्रधानमंत्री का…
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) August 30, 2023
Follow us on your favorite platform: