Increase in the dengue patients
भिलाई: Increase dengue patients जिले में डेंगू नाम की बीमारी भयावह रूप धारण करती जा रही है। यहां बीते एक माह की बात करें तो अब तक 88 से अधिक मरीज डेंगू के मिल चुके हैं। भिलाई के टाउनशिप में डेंगू के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। शहर में बढ़ते डेंगू के प्रकोप ने स्थानीय प्रशासन सहित लोगों की चिंता बढ़ा दी है।
2 मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री
Increase dengue patients बता दें कि डेंगू की जांच में जब मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री चेक गई तो 2 मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री पॉजिटिव बताई गई। डेंगू के अब तक 88 मरीज सामने आए हैं जिनमें से 10 नए मरीज मिले हैँ और 25 मरीजों का इलाज जारी है। संक्रमित मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शहर में बढ़े डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए प्रशासन द्वार प्रयास किए जा रहे हैं। नगर निगम की टीम द्वारा घर-घर जाकर दवा का छिड़काव भी किया जा रहा।