रायपुर के इस क्लब में देर रात तक चली नशे की पार्टी, दो पक्षों में भारी विवाद भी हुआ, SP ने लाइसेंस रद्द करने लिखा पत्र |In this club of Raipur, the party of drunkenness lasted till late night, there was a huge dispute between the two parties.

रायपुर के इस क्लब में देर रात तक चली नशे की पार्टी, दो पक्षों में भारी विवाद भी हुआ, SP ने लाइसेंस रद्द करने लिखा पत्र

रायपुर के इस क्लब में देर रात तक चली नशे की पार्टी, दो पक्षों में भारी विवाद भी हुआ, SP ने लाइसेंस रद्द करने लिखा पत्र

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : November 14, 2021/9:54 pm IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की चेतावनी और पुलिस प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी प्रदेश में नशे का कारोबार संचालित हो रहा है। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के नवा रायपुर में स्थित IP क्लब में देर रात तक नशे की पार्टी चलने का मामला उजागर हुआ है।

ये भी पढ़ें: बहुचर्चित अभिनेत्री ने अस्पताल से रोते हुए शेयर किया वीडियो, बोली ‘कंगना रनौत की वजह से लगा सदमा’

दरअसल, IP क्लब में नशे की पार्टी का एक वीडियो सामने आया है, बताया जा रहा है कि यहां नियमों की अनदेखी कर बेधड़क होकर नशे का सामान परोसा गया, इस दौरान यहां 2 पक्षों में भारी विवाद भी हुआ, लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र हिंसा : हिंसा भड़कने से रोकने के लिये चार वरिष्ठ एडीजी को विभिन्न शहरों में भेजा गया

इधर नशे की पार्टी की शिकायत मिलने के बाद रायपुर SP ने आबकारी विभाग को पत्र लिखा है, और बार लाइसेंस निरस्त करने की बात कही है। बताया जा रहा है कि बीती रात 4 बजे तक इस क्लब में बेधड़क नशा परोसा गया है।

शराब के नशे में धुत 2 युवकों ने खा लिया सांप, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान, अब बिगड़ी तबीयत

क्वींस क्लब के संचालकों को लगा एक और बड़ा झटका, सालान शुल्क नहीं चुकाने पर हाउसिंग बोर्ड ने थमाया नोटिस