राजिम। फिंगेश्वर विकासखण्ड के प्राथमिक शाला भेण्ड्री में स्कूली छात्र कुंवे से पानी निकालते हुवे व लापरवाही पूर्वक कुंवे में चढ़ते हुवे दिखाई दिये। आपको बता दे कि विगत दिनों आरंग में कुंवे में गिर जाने से तीन बच्चों की मौत हो गयी थी। उस समाचार को आईबीसी 24 ने प्रमुखता से दिखाया भी था।
अभी आरंग के घटना को एक सप्ताह भी नहीं हुआ है कि इधर प्राथमिक शाला भेण्ड्री के प्रधान पाठक व शिक्षक स्कूल समय में बच्चों से कुंवे से पानी भरवाते नजर आ रहे है। वहीं, जिम्मेदार शिक्षकों का इस मामले में कहना है कि हम पानी भरवाते नहीं हैं, बच्चे खुद पानी भरते हैं। स्कूल का नल व बोर खराब हो चुका है इसलिए स्कूल में पानी की दिक्कत आ रही है।
पूरे मामले में विकासखण्ड शिक्षाधिकारी रामेंद्र जोशी का कहना है कि प्रधानपाठक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी, अब देखना यह होगा कि जिन बच्चों के हाथ मे कलम और किताब होना चाहिये उन बच्चों को गहरे कुंवे से पानी निकलवाने वाले जिम्मेदार शिक्षकों के ऊपर प्रशासन क्या कार्रवाई करती है। IBC24 से नीरज कुमार शर्मा की रिपोर्ट
CG News: शहर में देशी पिस्टल लेकर घूम रहे थे…
6 hours ago