CM Vishnudev Delhi visit
रायगढ़ : CM Vishnudeo Sai Speech : लोकसभा चुनाव चुनाव के लिए होने वाले तीसरे चरण के मतदान से पहले प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय लगातार अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों के दौरा कर रहे हैं। सीएम साय आज रायगढ़, जांजगीर, दुर्ग लोसकभा क्षेत्रों में प्रचार करने पहुँच रहे हैं। सीएम साय पहले रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के चपले पहुंचें और यहां जांभा को संबोधित किया।
CM Vishnudeo Sai Speech : सीएम विष्णुदेव साय ने अपने संबोधन में कहा कि, बहुत दिनों के बाद अपने परिवार के बीच आया हूं। आपने मुझे चार चार बार सांसद बनाया। आप सबसे मिलकर बेहद अच्छा लग रहा है। लोकसभा का चुनाव काफी महत्वपूर्ण चुनाव है। ये चुनाव नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए है। हमारा सौभाग्य है कि हमे नरेंद्र मोदी जैसे पीएम मिले हैं। पीएम मोदी ने पूरे देश को अपना परिवार मानते हैं सबकी चिंता करते हैं। आप ने उनके दस सालों के कार्यकाल को देखा है। ये पीएम हर वर्ग की चिंता करने वाले हैं। इन्होंने पूरे विश्व में देश का मान बढ़ाया है, धारा 370 को इन्होंने हटाया है।
सीएम साय ने आगे कहा कि, अयोध्या में राममंदिर को नरेंद्र मोदी ने ही बनवाया है। आने वाले सात मई को आपको बीजेपी को जिताना है। रायगढ़ सीट लगातार बीजेपी जीत रही है। पिछले बार आपने 2 लाख 17 हजार से मुझे जिताया था। इस बार खरसिया से भी बढ़त दिलाना है। सीएम ने कहा कि जिस तरह विधानसभा चुनाव में आपने बीजेपी को जिताया लोक सभा में भी प्रदेश की 11 की 11 सीटें जिताना है।
CM Vishnudeo Sai Speech : कांग्रेस को पांच साल सरकार चलाने का मौका मिला लेकिन उन्होंने पांच साल में कुछ भी नहीं किया। प्रदेश को भ्रष्ट्राचार का गढ़ बना दिया। आज ऐसे नेता अधिकारी जेल की चक्की पीस रहे हैं। कांग्रेसी नेताओं की आज दुर्गति हो गई है। सीएम ने कहा कि प्रदेश के लिए ये दुर्भाग्य की बात है की जो प्रदेश का पांच साल सीएम था उस पर भी सट्टे में 500 करोड़ लेने का आरोप है और एफआईआर दर्ज है। ऐसे लोगों को प्रदेश में एक भी सीट नहीं लेने देना है। उन्होंने कहा कि अभी देश को बहुत आगे लेकर जाना है इसलिए नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाना जरूरी है।