important trains will be canceled till 26 January, 4 trains were diverted

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने SECR की 16 ट्रेनों को किया रद्द, जानिए वजह…

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने SECR की 16 ट्रेनों को किया रद्दः important trains will be canceled till 26 January, 4 trains were diverted

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 PM IST
,
Published Date: January 14, 2022 7:11 pm IST

बिलासपुरः important trains will be canceled यदि आप कुछ दिनों में ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो खबर आप ही के लिए ही है। दरअसल, रेलवे ने 15 से 26 जनवरी तक कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही कई गाड़ियों को डायवर्ट कर दिया है। रेलवे के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है।

Read more : 21 जनवरी को अंतिम भुगतान कर सकेगें Ola Electric Scooter के खरीददार, अगले महीने तक हो जाएगी डिलीवरी 

important trains will be canceled जानकारी के मुताबिक रेलवे के कई रुट में चौथीलाईन कनेक्टिविटी का काम चल रहा है। इसी कारण कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के 16 गाड़ियों को रद्द किया गया है। वहीं 4 को डायवर्ट किया गया है। इसके अलावा 5 ट्रेनों को देरी से रवाना किया जाएगा।

 
Flowers