रायपुर: CG Weather Update प्रदेश में मानसून की रफ्तार कमजोर पड़ गई है। लेकिन फिर भी कई जिलों में रुक रुककर बारिश हो रही है। बारिश की कमजोर पड़ने से कई जिलों में उमस बढ़ गई है। लोग अपने घरों में कुलर चलाना शुरू कर दिए हैं। मौसम विभाग ने आज राजधानी रायपुर के कई हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई है।
CG Weather Update मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी रायपुर के आसपास के क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। वहीं कई हिस्सों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का आसार है। वहीं एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात व भारी बारिश होने की सभावना है।
आपको बता दें कि एक जून 2024 से अब तक राज्य में 1121.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 25 सितम्बर सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2339.7 मिमी और बेमेतरा जिले में सबसे कम 596.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा जिले में 596.6 मिमी, सूरजपुर में 1090.2 मिमी, बलरामपुर में 1642.2 मिमी, जशपुर में 957.9 मिमी, कोरिया में 1071.2 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 1066.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
CG News: राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर…
2 hours agoDr. Teejan Bai health update: डॉ तीजन बाई के घर…
2 hours ago