sex racket in chhattisgarh

पारले जी मांगोगे तो मिलेगी शराब… छोटे बच्चे भी छलकाते हैं जाम, अवैध लॉज में धड़ल्ले से चल रहा ‘गोरखधंधा’

Illegal liquor business running in the name of Parle ji in Bemetara district छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला से एक बड़ा मामला सामने आया है।

Edited By :  
Modified Date: April 19, 2023 / 01:51 PM IST
,
Published Date: April 19, 2023 1:08 pm IST

Illegal liquor business : बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला के देवरबीजा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम संडी से एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां के कोचिंयो के द्वारा कोड वर्ड के माध्यम से शराब का नाम चेंज कर पारले जी के नाम से मांगने पर बेचा जा रहा शराब। ग्रामीण शराब और अवैध लॉज से परेशान हैं। वहीं ग्रामीणों ने बताया की लॉज में युवती भी लाया जाता है। संडी के ग्रामवासी शराब से हैं परेशान, गांव के छोटे-छोटे बच्चे भी पीने लगे हैं।

ऐसे चल रहा संडी में शराब और युवतियों का कारोबार

शराब एक शराब बेचने वाले कोचिंया के बीवी द्वारा बताया जा रहा है कि बेमेतरा के शराब दुकान से संचालक द्वारा शराब गांव के कोचिंयों के घर पहुंचा कर शराब की पेटी छोड़ा जाता है। वहीं अवैध शराब ग्राम संडी के सिद्धि माता मंदिर जाने वाले रास्ते के होटल पर भी अवैध तरीके से शराब बिक रहीं है। बता दें कि मामला बेमेतरा के ग्राम संडी का है, जहाँ संडी के ग्रामवासी शराब को लेकर घर परिवार पूरे परेशान है। लगातार लगभग साल भर हो चुके हैं शराब कि शिकायत जिसके बाद भी संडी गांव में अवैध शराब बिकना नहीं हुआ है।

Illegal liquor business : बंद महिला कमांडो इस बात को लेकर गांव के सरपंच ग्रामीण सहित अवैध शराब बेचने वाले के पास जाकर समझाइश देते हुए कहा कि गांव में शराब मत बेचो जिसके बाद भी बेखौफ अवैध शराब के बिक्री कर रहे है। यहां तक ग्रामीणों ने यह भी कहा कि होटल में अवैध लॉज चलाया जा रहा है और वहां अवैध रूप से युवती लाया जाता है, जिससे गांव के बहू बेटियों को जाने में होती है परेशानियां। इस बात को लेकर ग्रामीणों ने देवरबीजा पुलिस चौकी में आवेदन दे कर कोच्चियों और अवैध लॉज पर कार्रवाई की मांग किए हैं।

दर्ज की गई शिकायत

इस मामले पर मनोज तिर्की एसडीओपी पुलिस अधिकारी ने कहा की ग्राम संडी में अवैध शराब और लॉज में अवैध कार्योंं की सूचना मिली है। इस पर पूर्व में अवैध शराब पर संबंधित व्यक्ति पर 151की कारवाही भी की गई है। वर्तमान में और शिकायत प्राप्त हुई है। तस्दीक कर वैधानिक करवाई शीघ्र की जाएगी।

ग्रामीणों ने बताया कैसे होता है अवैध शराब की बिक्री

Illegal liquor business : गांव में महिला कमांडो टीम कर रहे हैं शाम सुबह फेरी गांव के गली सड़क कही भी ताश खेल रहे अवैध शराब बेचने वालों को कर रहे हैं मनाही नहीं मानने पर की गई है महिला कमांडो की द्वारा पुलिस चौकी में शिकायत। वहीं एक महिला जो घर पर अवैध शराब रखकर बेच रहे हैं और उनके द्वारा बताया भी जा रहा है की शराब दुकान से उनके पास शराब छोड़ने आते हैं उन्होंने यह भी बताया की उनके पति को शराब बेचने के आरोप में 151 में जेल भी भेजा गया है जिसके बाद भी अवैध रूप से घर में रख कर शराब बेच रहे हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers