रायपुर: राजधानी रायपुर में जिला प्रशासन की नाक के नीचे जमकर अवैध निर्माण चल रहा है। रसूखदारों की मनमानी इतनी बढ़ गई है की नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय से निर्माण रोकने की नोटिस के बावजूद निर्माण किया जा रहा है। ऐसा ही मामला रायपुर से एयरपोर्ट जाने वाले मार्ग पर आया है, यहां सर्विस रोड के ठीक ऊपर बिना नक्शा और ले आउट पास कराए बड़ी संख्या में निर्माण चल रहा है।
यहां 15 दिनों में देखते देखते अवैध निर्माण पूरा भी कर लिया गया। इसे रोकने के लिए टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने हेमंत नेभानी समेत अन्य जमीन मालिकों को नोटिस जारी किया है। लेकिन निर्माणकर्ताओं पर नोटिस का कोई असर नहीं है। बिना प्लानिंग से किए गए ऐसे निर्माण से वीआईपी रोड की सर्विस रोड पर हर दिन घंटों जाम लगा रहता है। नोटिस जारी होने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के अधिकारियों की मंशा पर सवाल उठ रहे हैं।
Read More: EVM में कैद हुई उपचुनाव के प्रत्याशियों की किस्मत, 2 नवंबर को आएंगे नतीजे