Home » Chhattisgarh » #SwarnSharda2023 : Swarna Sharda Samman begins, meritorious girl students of the state will be honored by His Excellency the Governor
India News Today 31 July Live Update : IBC24 Swarna Sharda Scholership 2023: रायपुर: प्रदेश में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल आईबीसी-24 की ओर से स्थापित स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप आज सोमवार को राज्यपाल के हाथों दी जा रही हैं। (IBC24 Swarna Sharda Scholership 2023) कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे और महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया भी शिरकत कर रही हैं। इसमें छत्तीसगढ़ बोर्ड से 12 वीं की परीक्षा में जिलों में टॉप करने वाली बेटियों को 50-50 हजार रूपए की सम्मान निधि दी जाती है। वहीं स्टेट टॉपर छात्रा और उसके स्कूल को एक -एक लाख रूपए की सम्मान निधि दी जाती है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आगर मालवा । प्रसाद खाने से करीब 35 से 40 भक्त बीमार
महादेव की सवारी में बांटी गई थी भांग प्रसाद
नलखेड़ा अस्पताल में मरीजों का इलाज जारी
नलखेड़ा तहसील के मोल्याखेड़ी गांव की घटना
आगर मालवा । प्रसाद खाने से करीब 35 से 40 भक्त बीमार
महादेव की सवारी में बांटी गई थी भांग प्रसाद
नलखेड़ा अस्पताल में मरीजों का इलाज जारी
नलखेड़ा तहसील के मोल्याखेड़ी गांव की घटना
रायपुर । 23 IFS अधिकारियों का तबादला
वी श्रीनिवास राव- प्रधान मुख्य वन संरक्षक
कई जिलों के DFO बदले गए
विदिशा । जाजपोन के सरपंच का अपहरण
सरपंच रितेश जैन का हुआ अपरहण
घटना को लेकर परिजनों ने किया चक्काजाम
पुलिस ने 3 लोगों पर मामला किया दर्ज
पुलिस सरपंच की तलाश में जुटी
पठारी थाना क्षेत्र का मामला
रायपुर । छग विस चुनाव के लिए ऑब्जर्वर घोषित
11 लोकसभावार ऑब्जर्वर घोषित
AICC ने लोकसभावार ऑब्जर्वर सूची जारी की
अलीराजपुर । बारिश के कारण सड़क का हालत खराब
मरीज को लाया गया झोली में अस्पताल
अस्पताल ले जाने का वीडियो आया सामने
कच्ची सड़क होने से ग्रामीणों हो रहे परेशान
कच्चे सड़क पर कीचड़ में फंसा था वाहन
5 किमी झोली से स्वास्थ्य केंद्र लाया गया
ग्रामीणों का आरोप कई वर्षों से नहीं है सड़के
कट्ठीवाड़ा के जैतपुर गांव का मामला
अलीराजपुर । बारिश के कारण सड़क का हालत खराब
मरीज को लाया गया झोली में अस्पताल
अस्पताल ले जाने का वीडियो आया सामने
कच्ची सड़क होने से ग्रामीणों हो रहे परेशान
कच्चे सड़क पर कीचड़ में फंसा था वाहन
5 किमी झोली से स्वास्थ्य केंद्र लाया गया
ग्रामीणों का आरोप कई वर्षों से नहीं है सड़के
कट्ठीवाड़ा के जैतपुर गांव का मामला
भोपाल । कांग्रेस ने 29 लोकसभा में की नियुक्ति
MP के विधानसभा चुनावों के लिहाज से नियुक्ति
लोकसभा का पर्यवेक्षक बनाकर 29 सीटों में तैनाती
विधानसभा सीटों का भी काम देखेंगे 29 आब्जर्वर
पिछले 90 दिनों से मणिपुर जल रहा है...लेकिन अब तक प्रधानमंत्री मोदी ने केवल एक बार अपनी चुप्पी तोड़ी है...हम किसी भी चर्चा के लिए तैयार हैं, आज हमने सभापति (राज्यसभा) से कहा...अगर प्रधानमंत्री आने के लिए तैयार हैं संसद, हम चर्चा के लिए तैयार हैं: कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल
#WATCH पिछले 90 दिनों से मणिपुर जल रहा है...लेकिन अब तक प्रधानमंत्री मोदी ने केवल एक बार अपनी चुप्पी तोड़ी है...हम किसी भी चर्चा के लिए तैयार हैं, आज हमने सभापति (राज्यसभा) से कहा...अगर प्रधानमंत्री आने के लिए तैयार हैं संसद, हम चर्चा के लिए तैयार हैं: कांग्रेस महासचिव और… pic.twitter.com/IeB3xB9cZk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2023
भोपाल- 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर खबर
कांग्रेस ने पांचों राज्यों में सीनियर ऑब्जर्वर नियुक्ति किए
रणदीप सुरजेवाला को मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी
प्रीतम सिंह को छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी
मीनाक्षी नटराजन होंगी छत्तीसगढ़ की ऑब्जर्वर
कटनी- केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बयान
कांग्रेस झुठ बोलकर चुनाव जीतना चाह रही है
मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा
3 दिनों से गृहमंत्री वहां मौजूद थे: केंद्रीय मंत्री
जो मदद देनी चाहिए थी वह प्रदान की गई
PM ने भी इस मामले में वक्तत्व दे चुके है
चुनाव को को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा
शिवराज सिंह भाजपा के वरिष्ठ नेता है
सभी कार्यकर्ता और नेता मिलकर चुनाव लड़ेंगे
केशकाल- तालाब में मिला किसान का शव
32 घंटा के बाद तालाब में मिला शव
कल सुबह 10 बजे से तालाब में डूबा था किसान
मौके पर फरसगांव पुलिस मौजूद
ओडिशा: भुवनेश्वर में आज बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार भुवनेश्वर में आज बादल छाए रहने के साथ बारिश होने की संभावना है।
#WaTCH ओडिशा: भुवनेश्वर में आज बारिश हुई।
मौसम विभाग के अनुसार भुवनेश्वर में आज बादल छाए रहने के साथ बारिश होने की संभावना है। pic.twitter.com/3ujW1xkDtR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2023
जबलपुर- नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता देने में फर्जीवाड़े का मामला
HC ने अब तक की सरकारी कार्रवाई पर जताया असंतोष
ग्वालियर HC में लंबित 40 मामले जबलपुर HC ट्रांसफर करने के निर्देश
सभी नर्सिंग कॉलेजों की जांच CBI से करवाने पर करेंगे विचार: HC
अब तक 670 मे से 364 कॉलेजों की हो रही है CBI जांच
HC ने अगले हफ्ते तय की याचिकाओं पर सुनवाई
रायपुर- राज्य प्रशासनिक सेवा के 13 अधिकारियों का ट्रांसफर
सामान्य प्रशासन ने जारी किया आदेश
कई जिलों के डिप्टी कलेक्टर बदले गए
तेलंगाना: हैदराबाद में आज तेज बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार हैदराबाद में आज बादल छाए रहने के साथ बारिश होने की संभावना है।
#WATCH तेलंगाना: हैदराबाद में आज तेज बारिश हुई।
मौसम विभाग के अनुसार हैदराबाद में आज बादल छाए रहने के साथ बारिश होने की संभावना है। pic.twitter.com/Y9Htr2WpDi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2023
हम मणिपुर मुद्दे को लेकर पहले से ही गंभीर हैं। मैंने इस पर पहले ही अपनी प्रतिक्रिया दे दी थी कि जो कुछ हुआ वह गलत था और अब विधानसभा में इस तरह हंगामा करना गलत है। इन लोगों (विपक्ष) को 2 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत
#WATCH हम मणिपुर मुद्दे को लेकर पहले से ही गंभीर हैं। मैंने इस पर पहले ही अपनी प्रतिक्रिया दे दी थी कि जो कुछ हुआ वह गलत था और अब विधानसभा में इस तरह हंगामा करना गलत है। इन लोगों (विपक्ष) को 2 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत pic.twitter.com/buLUwdGrm9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2023
मध्यप्रदेश मप्र बीजेपी की घोषणा पत्र समिति की बैठक कल मंगलवार भोपाल स्थित भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में होगी। जिसमें प्रभारी जयंत मलैया समेत घोषणा पत्र समिति के सभी सदस्य शामिल होंगे। कांग्रेस की 1500 रूपये देने 500 में सिलेंडर और मुफ्त बिजली समेत कई लुभावनी घोषणाओं के बदले भाजपा भी बड़े स्तर पर मुफ्त की कई बड़ी घोषणाओं को अपने वचन पत्र में शामिल करने पर विचार कर रही है। भाजपा के दिल्ली आलाकमान ने हाल ही में मप्र के लिए घोषणा पत्र समिति का ऐलान कर इसकी जिम्मेदारी पूर्व मंत्री जयंत मलैया को दी है। समिति के प्रभारी जयंत मलैया ने IBC24 से बात करते हुए कहा कि एक मजबूत घोषणा पत्र लाने की प्राथमिकत होगी और साथ ही बैठक में घोषणा पत्र के मुद्दे तय होंगे।
रायसेन- पूर्व MLA की संदिग्ध मौत का मामला। पूर्व MLA के ड्राइवर की पेड़ पर लटकी मिली लाश। मांगरोल नर्मदा घाट पर पेड़ पर लटकी मिली लाश। मृतक के पैर में चोट के निशान। बीते दिन पूर्व MLA भगवत सिंह पटेल की हुई थी मौत। पूर्व MLA के सिर पर गोली लगने के मिले थे निशान।
कोलकाता: राज्य में बढ़ते डेंगू के मामलों को लेकर भाजपा ने पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
#WATCH कोलकाता: राज्य में बढ़ते डेंगू के मामलों को लेकर भाजपा ने पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/wKcukfM9n1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2023
मणिपुर वायरल वीडियो मामला | मणिपुर की 2 पीड़ित महिलाओं की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल का कहना है कि महिलाएं मामले की CBI जांच और मामले को असम स्थानांतरित करने के खिलाफ हैं। सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता का कहना है कि हमने कभी भी मुकदमे को असम स्थानांतरित करने का अनुरोध नहीं किया। हमने कहा है कि इस मामले को मणिपुर से बाहर स्थानांतरित किया जाए।
दिल्ली में पिछले हफ्ते डेंगू के 56 मामले सामने आए। इसी अवधि में मलेरिया के 11 मामले भी सामने आए। दिल्ली में लगातार तीसरे हफ्ते चिकनगुनिया का एक भी मामला सामने नहीं आया: दिल्ली नगर निगम
आज भारतीय कुश्ती संघ(WFI) के चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है। इसमें मेरे परिवार से कोई भी नामांकन दाखिल नहीं कर रहा: WFI के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह, दिल्ली
#WATCH आज भारतीय कुश्ती संघ(WFI) के चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है। इसमें मेरे परिवार से कोई भी नामांकन दाखिल नहीं कर रहा: WFI के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह, दिल्ली pic.twitter.com/W88kYlXLaZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2023
राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की उस याचिका पर ED को नोटिस जारी किया, जिसमें उन्होंने चिकित्सा और अन्य खर्चों के लिए बैंक खाते से कुछ रकम निकालने की अनुमति मांगी थी। कोर्ट इस अर्जी पर 4 अगस्त को सुनवाई करेगी।
स्वामी प्रसाद सुर्खियों में बने रहने के लिए ऐसे बयान देते रहते हैं। उनके बयान को प्रदेश की जनता गंभीरत से नहीं लेती। उनके बयानों से कहीं न कहीं समाजवादी पार्टी का मूलचरित्र और हमलावरों के प्रति उनका समर्थन दर्शाता है: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी
हमें 2024 लोकसभा चुनाव के लिए कार्ययोजना को अंतिम रूप देना है। मैं सभी नेताओं की ज़िम्मेदारी तय करना चाहता हूं कि कैसे उम्मीदवारों का चयन किया जाए, उम्मीदवारों को चुनने के लिए मानदंड तय करने हैं। इस बैठक के लिए सभी वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है: 2 अगस्त को पार्टी आलाकमान के साथ कर्नाटक के नेताओं की बैठक पर कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार
#WATCH हमें 2024 लोकसभा चुनाव के लिए कार्ययोजना को अंतिम रूप देना है। मैं सभी नेताओं की ज़िम्मेदारी तय करना चाहता हूं कि कैसे उम्मीदवारों का चयन किया जाए, उम्मीदवारों को चुनने के लिए मानदंड तय करने हैं। इस बैठक के लिए सभी वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है: 2 अगस्त को पार्टी… pic.twitter.com/FTS6rccfxE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2023
प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में NDA सांसदों की बैठक हो रही है। संवाद सांसदों की भूमिका के लिए एक रचनात्मक पक्ष है। इससे सांसदों को और बल मिलेगा: PM मोदी की NDA सांसदों से मुलाकात पर जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा
#WATCH प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में NDA सांसदों की बैठक हो रही है। संवाद सांसदों की भूमिका के लिए एक रचनात्मक पक्ष है। इससे सांसदों को और बल मिलेगा: PM मोदी की NDA सांसदों से मुलाकात पर जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा pic.twitter.com/fnZlg3aAL2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2023
राज्यसभा के सभापति ने मणिपुर की चर्चा के लिए अनुमति दे दी थी। हम विपक्ष से पिछले 10 दिनों से चर्चा करने का अनुरोध कर रहे हैं। जिस प्रकार विपक्षी दलों का व्यवहार रहा उससे हम चिंतित हैं। आज भी सदन के अंदर विपक्षी दलों से (चर्चा के लिए) अनुरोध किया है। विपक्ष की सोच में कुछ घोट है। हमने चर्चा आज 2 बजे करने के लिए कहा है। अधिकांश सदस्य आज चर्चा चाहते हैं: राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल
केरल: त्रिची-शारजाह एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या 613 की तकनीकी कारणों से तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर एहतियाती लैंडिंग कराई गई है। फ्लाइट 154 यात्रियों के साथ सुरक्षित लैंड की है।
ग्वालियर। GRMC मेडिकल कॉलेजों के स्टूडेंट्स का चक्काजाम। जूनियर डॉक्टर्स ने किया जाम। हॉस्पिटल के कस्तूरबा गेट को ओपन करने की मांग। नवीन जयारोग्य अस्पताल के गेट बंद करने की मांग। कंपू थाना वाले गेट एंट्री बंद करने की कर रहे मांग। MTA ने जूनियर डॉक्टर्स ने चक्काजाम को दिया समर्थन। एमपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुनील चक्का जाम में पहुंचे।
राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित की गई।
मणिपुर बहुत गंभीर मुद्दा है, प्रधानमंत्री क्यों नहीं आ सकते? हम सभी मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार हैं...हम मणिपुर मुद्दे पर इमरजेंसी रूल के तहत चर्चा चाहते हैं: TMC सांसद डेरेक ओब्रायन
#WATCH मणिपुर बहुत गंभीर मुद्दा है, प्रधानमंत्री क्यों नहीं आ सकते? हम सभी मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार हैं...हम मणिपुर मुद्दे पर इमरजेंसी रूल के तहत चर्चा चाहते हैं: TMC सांसद डेरेक ओब्रायन pic.twitter.com/PcEQbj6cGj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2023
जबलपुर। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का बयान। मैं मणिपुर प्रभारी रहा हूं। मैं पहली बार बोल रहा हूं वहां की संवेदनशीलता समझता हूं। मुझे लगता है मणिपुर में शांति बहाल के लिए बहुत संयम की जरूरत है। राजनैतिक उतावलापन न हो
वहां जाने का औचित्य नहीं हैं जो गए वो लौटकर आए। जो गतिविधियां हो रही है वह अच्छी नहीं है। संसद में मणिपुर पर चर्चा से बचना चाहता है विपक्ष। सरकार चाहती है संसद में चर्चा हो। चर्चा होगी तो महिला उत्पीड़न मामले में कटघरे में खड़ी नजर आएगी कांग्रेस। विपक्षी दल हाय तौबा मचा रहा है। जब संवाद होगा विपक्षी दल सिर नहीं उठा पाएगा।
उत्तर प्रदेश। सीएम योगी ANI के पॉडकास्ट में अपनी बात रखी। सीएम योगी योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर दिया बयान। योगी ने कहा ज्ञानवापी को अगर मस्जिद कहेंगे, तो विवाद होगा। सीएम योगी ने पूछा, त्रिशूल मस्जिद के अंदर क्या कर रहा है। हमने तो नहीं रखे त्रिशूल। इस मामले में मुस्लिम पक्ष को आगे आना चाहिए- सीएम योगी। उन्हें कहना चाहिए कि ऐतिहासिक गलती हुई है- सीएम योगी। उस गलती के लिए हम चाहते हैं समाधान हो।
सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले पर रोक लगाने वाले कर्नाटक हाई कोर्ट के अंतरिम आदेश में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया।
भिलाई। जयंती स्टेडियम में CM भूपेश बघेल करेंगे युवाओ से संवाद। 4 अगस्त को युवाओं से करेंगे संवाद। बड़ी संख्या में युवा होंगे शामिल । निगम कमिश्नर ने लिया तैयारियों का जायजा।
हमें देश की चिंता है। हमने देश की जनता के लिए 5 साल में क्या काम किए, उसका रिपोर्ट कार्ड पेश करना हम अपना उत्तरदायित्व समझते हैं। इस बैठक के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी का NDA के सांसदों से संवाद है: PM मोदी की NDA नेताओं से मुलाकात पर केंद्रीय मंत्री और अपना दल(सोनेलाल) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल
#WATCH हमें देश की चिंता है। हमने देश की जनता के लिए 5 साल में क्या काम किए, उसका रिपोर्ट कार्ड पेश करना हम अपना उत्तरदायित्व समझते हैं। इस बैठक के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी का NDA के सांसदों से संवाद है: PM मोदी की NDA नेताओं से मुलाकात पर केंद्रीय मंत्री और अपना दल(सोनेलाल)… pic.twitter.com/Kn5WPXqgV4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2023
BSF के जवानों ने पंजाब पुलिस के साथ एक संयुक्त तलाशी अभियान में आज तरनतारन ज़िले के खेमकरण गांव के पास खेत से एक पाकिस्तानी ड्रोन के साथ पीले टेप में लिपटी लगभग 3 किलोग्राम हेरोइन की एक बड़ी खेप बरामद की: BSF
#WATCH BSF के जवानों ने पंजाब पुलिस के साथ एक संयुक्त तलाशी अभियान में आज तरनतारन ज़िले के खेमकरण गांव के पास खेत से एक पाकिस्तानी ड्रोन के साथ पीले टेप में लिपटी लगभग 3 किलोग्राम हेरोइन की एक बड़ी खेप बरामद की: BSF pic.twitter.com/OPM9xxVyUA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2023
जगदलपुर। पहली बार CRPF जवान के लिए बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर। बीजापुर से लाया गया जवान को गंभीर हालत में हैदराबाद किया रेफर। मलेरिया से पीडित है जवान की डॉ नवीन दुल्हनी ने की पुष्टि। मेडिकल कॉलेज जगदलपुर से एयरपोर्ट तक 11 किमी लंबा बना ग्रीन कॉरिडोर।
दिल्ली राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर12 बजे तक स्थगित
हम चाहते हैं कि आज दोपहर 2 बजे संसद में मणिपुर पर चर्चा हो। वे (विपक्ष) सदस्यों को दी गई स्वतंत्रता का दुरुपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं। सरकार मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार है। लेकिन वे (विपक्ष) पहले ही सदन के 9 महत्वपूर्ण दिन खराब कर चुके हैं: राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल
दिल्ली - लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने चीन के साथ सीमा स्थिति पर चर्चा की मांग करते हुए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया। राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा, मनोज झा, अमरेंद्र धारी सिंह, प्रमोद तिवारी, इमाम प्रतापगढ़ी, संदीप पाठक, राजीव शुक्ला, के केशव राव, वद्दीराजू रवि चंद्रा, जोगिनापल्ली संतोष कुमार, रंजीत कुमार ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए राज्यसभा में कार्य निलंबन नोटिस दिया।
#MonsoonSession | कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने चीन के साथ सीमा स्थिति पर चर्चा की मांग करते हुए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।
राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा, मनोज झा, अमरेंद्र धारी सिंह, प्रमोद तिवारी, इमाम प्रतापगढ़ी, संदीप पाठक, राजीव शुक्ला, के केशव राव, वद्दीराजू रवि…
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2023
मणिपुर हिंसा मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। हिंसा पीड़ितों ने भी सर्वोच्च अदालत में याचिका दायर की है।
लोकसभा में आज दिल्ली सेवा बिल पेश हो सकता है। इस पहले AAP ने अपने सांसदों को व्हिप जारी किया और पार्टी के रुख का समर्थन करने के लिए कहा।
राहत शिविरों में न ढंग के खाने की व्यवस्था है न शौचालय है। लोग बच्चों के लिए दवाएँ तक खरीद नहीं पा रहे। महिलाएं रोते हुए न्याय की मांग कर रही थी... : कांग्रेस सांसद फूलोदेवी नेताम
भोपाल-
ट्रेनी IAS की पत्नी ने की आत्महत्या
बेहोशी के इंजेक्शन का ओवरडोज़ लेकर की आत्महत्या
PG गायनी की पढ़ाई कर रही थी मृतका
गांधी मेडिकल कालेज में कर रही थी पढ़ाई
ग्वालियर
कांग्रेस MLA सतीश सिकरवार का बयान,
ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थकों पर दिया बयान
बटवांरे के समय जो मुस्लिम पकिस्तान चले गए थे
उनकी स्थिति वहां रिफ्यूजी की है
कोई महत्व नही दिया जाता है
ऐसी ही स्थिति कांग्रेस से BJP में गए ग्वालियर अंचल के कार्यकर्ताओं की हो गयी है
उन्हें वहां बीजेपी कोई महत्व नहीं दे रही हैं
सरकार की स्थिति ऑरगजेंब जैसी है
लास्ट टाइम में वो लूटने में लगी हुई है
लेकिन हम उन्हें लूटने नहीं देगें- सतीश सिकरवार
भोपाल
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की PC
अमित शाह के मप्र दौरे पर बोले नरोत्तम मिश्रा
अमित शाह हमारे नेता हैं, जिन पर पूरी पार्टी को गर्व है
अमित शाह आधुनिक भारत के लौह पुरुष हैं- नरोत्तम
उन्होंने कार्यकर्ताओं को सर्वोपरि बताया है
कार्यकर्ता ही सरकार बनाते हैं, मंच पर बैठे लोग नहीं
रायपुर-
सरकार के कामों को लेकर BJP पेश करेगी आरोप पत्र
मामले में धरमलाल कौशिक का बयान
पौने 5 साल में सरकार की विफलताएं बताएंगे
घोषणा पत्र जारी करने के बाद उन्होंने आश्वासन दिया
घोषणा पत्र के वादे पूरे नहीं कर पाई सरकार
कांग्रेस के वादाखिलाफी को जनता के बीच पहुंचाएंगे
बेरोजगारी भत्ता, पेंशन समेत अनेक मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे
रायपुर-
पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का बयान
रेत माफिया को लेकर सरकार पर साधा निशाना
15 जुलाई से 15 अक्टूबर तक रेत का उत्खनन नहीं करने का नियम
सरकार कहती है निर्देश जारी कर रहे
उसके बाद भी अवैध उत्खनन जोरो पर
अधिकारी नहीं कर पा रहे कार्रवाई
सरकार नियंत्रण की बात करती है
लेकिन रेत माफिया सरकार पर हावी है
हमारी मांग है कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो...मणिपुर में हालात बहुत गंभीर हैं...भाजपा और इसके गठबंधन के घटक दल को भी मणिपुर का दौरा करना चाहिए, उन्हें भी वहां के हालात का जायजा लेना चाहिए: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, दिल्ली
दिल्ली-
I.N.D.I.A. गठबंधन नेताओं की बैठक शुरू
सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे बैठक में शामिल
रायपुर
BJP SC मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक कल
कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होगी बैठक
बैठक में बनेगी SC वोटर्स को साधने की रणनीति
राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय महामंत्री सीपी रवि
SC मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह बैठक में होंगे शामिल
35 राज्यों के SC मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष होंगे बैठक में शामिल
छग,मप्र, राजस्थान और तेलंगाना की भी चुनावी रणनीति पर होगा मंथन
3 राज्यों के लिए चुनावी रोड मैप तैयार करेंगे पार्टी के SC वर्ग के दिग्गज
भोपाल-
MP के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी
दक्षिण-पूर्वी हिस्से में अगले 24 घंटे रहेगी रेनफॉल एक्टिविटी
रीवा, सतना, समेत कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
गरज चमक के साथ बौछारों ,वज्रपात और बारिश की संभावना
रीवा, भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन, इन्दौर संभाग में बारिश की संभावना
प्रदेश में 1 जून से अब तक ओवरऑल 4% ज्यादा बारिश हुई
पूर्वी में 8% कम, पश्चिमी हिस्से में 15% ज्यादा दर्ज की गई बारिश
मैं उन सांसदों के शौर्य और साहस की सराहना करता हूं जो सांसद मणिपुर के दौरे पर गए और मणिपुर के लोगों के घाव पर मरहम लगाया...मणिपुर से जो रिपोर्ट आ रही हैं वो दिल दहलाने वाली हैं...: I.N.D.I.A गठबंधन के प्रतिनिधिमंडल द्वारा मणिपुर दौरे पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी,…
भोपाल
प्रशासनिक सर्जरी को कांग्रेस ने बताया चुनावी जमावट
कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी का बयान
मप्र में चुनाव के लिए शिवराज सरकार हर मुमकिन प्रयास कर रही है
रविवार को क्यों 18 आईएएस के ट्रांसफर किए गए?
प्रशासनिक जमावट जितनी कर लें शिवराज सरकार जाने वाली है
विधायक ने दी प्रशासनिक अधिकारीयों को चेतवानी
अगर चुनाव के हिसाब से गए हो तो इस मोड़ को बदल दें
3 महीने बाद कांग्रेस की सरकार आ रही है
जो गड़बड़ करेगा उसे देख लिया जाएगा-कुणाल चौधरी
भोपाल
PCC चीफ कमलनाथ आज दिल्ली दौरे पर
दिल्ली में आला नेतृत्व से करेंगे मुलाकात
चुनाव अभियान समिति और स्क्रीनिंग कमेटी का गठन पर चर्चा संभव
पहले चरण में 66 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान की रणनीति पर भी चर्चा
मुंबई : महाराष्ट्र के पालघर से बड़ी खबर आ रही है। जयपुर मुंबई पैसेंजर ट्रेन में गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई है।
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का आरोपी गैंगस्टर सचिन बिश्नोई अजरबैजान में गिरफ्तार कर लिया गया है। भारत लाने के लिए सुरक्षा एजेंसियों की टीम रवाना हो गईं।
लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने कमर कर ली है। आज NDA के सांसदों की बैठक है। पीएम मोदी चार चरणों में सांसदों से मिलेंगे और जीत का मंत्र देंगे।
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर आज राज्यसभा में प्रेस और पत्रिकाओं का पंजीकरण विधेयक, 2023 पेश करेंगे। इस बिल में प्रेस, पत्रिकाओं के पंजीकरण और उससे जुड़े या उसके प्रासंगिक मामलों का प्रावधान किया जाएगा।
जबलपुर-
मेरी सरकार, मेरा स्वरोजगार जिला स्तरीय अवसर मेला आज
संस्कृति थिएटर में होगा मेरा रोजगार अवसर मिले का आयोजन
भाजपा विधायक अशोक रोहाणी करेंगे मेले का शुभारंभ
नर्मदापुरम-
खनिज विभाग और राजस्व टीम की कार्रवाई
देर रात टीम ने की कार्रवाई
अवैध रूप से नीमसाडिया में हो रहा रेत उतखन्न
4 डंफर किए जब्त
देहात थाना क्षेत्र का मामला