IBC24 news has a big impact: Kharun river water will not be polluted

IBC24 की खबर का बड़ा असरः अब खारुन नदी का पानी नहीं होगा प्रदूषित, नगर निगम ने नालों को डाइवर्ट करने के दिए निर्देश

ibc24-news-has-a-big-impact-kharun-river-water-will-not-be-polluted

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: November 23, 2021 7:29 pm IST

रायपुरः राजधानी रायपुर में एक बार फिर IBC24 की खबर का बड़ा असर हुआ है। खारुन नदी के प्रदूषण को लेकर खबर दिखाए जाने के बाद रायपुर नगर निगम ने संज्ञान लिया है। नगर निगम ने खारून नदी में नालों के जरिए आने वाले पानी को एक सप्ताह के भीतर डाइवर्ट करने के निर्देश दिए है।

Read more : गंदी बात की इस एक्ट्रेस का कातिलाना अंदाज, तस्वीरें ऐसी कि आप भी हार बैठेंगे दिल

नगर निगम ने चिंगरी नाला और गोवर्धन नाले के पानी को चैंबर बना कर डायवर्ट करने के निर्देश दिए है। चैंबर बनने से नाले का गंदा पानी सीधे नदी में नहीं पहुंचेगा। लिहाजा नदी में काफी हद तक प्रदूषण कम किया जा सकेगा।

Read more :  भारत में लॉन्च हुई Audi की पांच सीटर एसयूवी Q5 कार, इतने रुपए में कर सकते है बुकिंग, जानें इस लग्जरी कार की खूबियां 

बता दें कि IBC24 ने खारुन नदी के प्रदूषण की खबर को प्रमुखता से दिखाया था। जिसके बाद अब नगर निगम ने इस मामले को लेकर संज्ञान लिया है।

 
Flowers