IBC24 को मिला युवक के अपहरण का एक्सक्लूसिव वीडियो, तीन युवकों ने मिलकर दिया वारदात को अंजाम |

IBC24 को मिला युवक के अपहरण का एक्सक्लूसिव वीडियो, तीन युवकों ने मिलकर दिया वारदात को अंजाम

IBC24 got exclusive video of kidnapping of youth,: कट्टे दिखा कर आरोपियों ने युवक का अपहरण किया था। जिसके बाद पुलिस नाकेबंदी के कारण आरोपी युवक को छोड़कर भाग खड़े हुए थे।

Edited By :  
Modified Date: June 3, 2023 / 11:15 PM IST
,
Published Date: June 3, 2023 11:13 pm IST

exclusive video of kidnapping of youth रायपुर। राजधानी रायपुर में बीते दिन हुए युवक के अपहरण का एक वीडियो सामने आया है। IBC24 को युवक के अपहरण का वीडियो मिला है। जी हां आपको बता दें कि अपहरण का एक्सक्लूसिव वीडियो सामने आया है। डगनिया मोड़ पर युवक के अपहरण का मामला सामने आया था।

read more:  बुध और सूर्य की युति से बन रहा बुधादित्य राजयोग, इन राशि वालों को होगी अपार धन की प्राप्ति 

युवक का अपहरण तीन युवकों ने मिलकर किया था। युवा कारोबारी सिद्धार्थ अशतकर का अपहरण किया गया था। कट्टे दिखा कर आरोपियों ने युवक का अपहरण किया था। जिसके बाद पुलिस नाकेबंदी के कारण आरोपी युवक को छोड़कर भाग खड़े हुए थे।

read more:  कुमारी सैलजा ने कहा संगठन के साथ मिलकर काम करे युवा कांग्रेस, किसी नेता के पीछे चलने से नहीं बनेगी बात, बृजमोहन अग्रवाल ने कसा तंज