IAS Ranu Sahu and Dipesh Tank got interim bail in CG Coal scam

CG Coal Scam: कोल घोटाले में रानू साहू और दीपेश टांक को SC से मिली अंतरिम जमानत, लेकिन नहीं आएंगे जेल से बाहर, जानें वजह

कोल घोटाले में रानू साहू और दीपेश टांक को SC से मिली अंतरिम जमानत, IAS Ranu Sahu and Dipesh Tank got interim bail in CG Coal scam

Edited By :  
Modified Date: July 8, 2024 / 02:20 PM IST
,
Published Date: July 8, 2024 1:39 pm IST

रायपुरः IAS Ranu Sahu gets bail छत्तीसगढ़ में कोल घोटाला मामले में आरोपी और निलंबित आईएएस अधिकारी रानू साहू को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने कोल लेवी मामले में आईएएस रानू साहू और दीपेश टांक को अंतरिम जमानत दे दी है। उन्हें यह जमानत 7 अगस्त तक मिली है। SC के जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस भुवन की डबल बैंच ने दोनों की अंतिरम जमानत को लेकर आदेश भी जारी कर दिया है। हालांकि वे अभी दूसरे मामलों के कारण जेल से बाहर नहीं आएंगे।

Read More : Bigg Boss 8 fame Renee Dhyani: शादी के बाद परेशान हुई ये मशहूर एक्ट्रेस, पति संग डिलीट की सभी तस्वीरें, सोशल मीडिया पर खुद बताई वजह 

आज ही दर्ज हुई है एक और एफआईआर

IAS Ranu Sahu gets bail बता दें कि इस घोटाले को लेकर आज ही निलंबित IAS रानू साहू के खिलाफ एक और FIR दर्ज की गई है। उनके साथ समीर बिश्नोई और सौम्या चौरसिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत तीनों के खिलाफ अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है।

Read More : Chhattisgarh Cabinet expansion: MP में कांग्रेस से आए नेता को मिली कैबिनेट में जगह, छत्तीसगढ़ में बृजमोहन की जगह किसे मिलेगी मंत्रिमंडल में एंट्री?

सिंडिकेट बनाकर हुई 570 करोड़ की वसूली

छत्तीसगढ़ में अवैध कोल लेवी वसूली का मामला ईडी की रेड में सामने आया था। दावा है कि, कोल परिवहन में कोल व्यापारियों से वसूली करने के लिए ऑनलाइन मिलने वाले परमिट को ऑफलाइन कर दिया गया था। खनिज विभाग के तत्कालीन संचालक आईएएस समीर बिश्नोई ने 15 जुलाई 2020 को इसके लिए आदेश जारी किया था। इसके लिए सिंडिकेट बनाकर वसूली की जाती थी। पूरे मामले का मास्टरमाइंड किंगपिन कोल व्यापारी सूर्यकांत तिवारी को माना गया। जो व्यापारी 25 रुपए प्रति टन के हिसाब से अवैध रकम सूर्यकांत के कर्मचारियों के पास जमा करता था। उसे ही खनिज विभाग पीट पास और परिवहन पास जारी करता था। इस तरह से स्कैम कर कुल 570 करोड़ रुपए की वसूली की गई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers