CG News : जिला स्तरीय अधिकारियों की नहीं चलेगी मनमानी, मंत्रालयों में तैनात अफसर करेंगे योजनाओं की मॉनिटरिंग, फील्ड पर पहुंचेंगे ये 33 IAS

जिला स्तरीय अधिकारियों की नहीं चलेगी मनमानी, मंत्रालयों में तैनात अफसर करेंगे योजनाओं की मॉनिटरिंग, IAS appointed in-charge secretary for 33 districts of Chhattisgarh

  •  
  • Publish Date - December 10, 2024 / 02:24 PM IST,
    Updated On - December 10, 2024 / 03:22 PM IST

रायपुरः IAS appointed in-charge secretary for 33 districts मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन और विकास कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए प्रभारी सचिव नियुक्त किए गए हैं। संबंधित जिले के प्रभारी सचिव, जिले में संचालित योजनाओं और विकास कार्यों की सतत् मॉनिटरिंग करेंगे, ताकि विकास कार्यों को गति दी जा सके। प्रभारी सचिव प्रतिमाह कम से कम एक बार अपने प्रभार जिले का भ्रमण कर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और अपने भ्रमण के संबंध में एक संक्षिप्त टीप प्रतिमाह मुख्य सचिव को प्रस्तुत करेंगे।

Read More : Raigarh Agniveer Recruitment Rally : अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल अभ्यर्थी की मौत, दौड़ के बाद मैदान में गिरकर हुआ था बेहोश, सरकार ने मुआवजे का किया ऐलान 

IAS appointed in-charge secretary for 33 districts सामान्य प्रशासन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपर मुख्य सचिव रेणु जी पिल्ले को धमतरी जिला का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू को दुर्ग, ऋचा शर्मा को रायपुर, मनोज कुमार पिंगुआ को बिलासपुर जिला, प्रमुख सचिव निहारिका बारिक को महासमुंद जिले का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा को जांजगीर चांपा, सचिव रोहित यादव को कोरबा, सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह को बस्तर, सचिव परदेशी सिद्धार्थ कोमल को बलौदाबाजार-भाटापारा, सचिव अविनाश चंपावत को राजनांदगांव, सचिव प्रसन्ना आर. को कबीरधाम, सचिव अम्बलगन पी. को जशपुर, सचिव सु आर शंगीता को सारंगढ़- बिलाईगढ़, सचिव रजत कुमार को रायगढ़, सचिव राजेश सुकुमार टोप्पो को नारायणपुर, सचिव एस. प्रकाश को कोरिया, सचिव अंकित आनंद को बालोद, सचिव डॉ. सी. आर. प्रसन्ना को बेमेतरा, सचिव भुवनेश यादव को सूरजपुर, सचिव एस. भारतीदासन को मुंगेली जिले का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है।

Read More : Bijapur Ashram Food Poisoning Case: फूड प्वाइजनिंग से एक मासूम बच्ची की मौत, कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप, गठित की जांच कमेटी 

सचिव शम्मी आबिदी को कांकेर, सचिव हिमशिखर गुप्ता को गरियाबंद, सचिव मो. कैसर अब्दुलहक को गौरला-पेण्ड्रा-मरवाही, सचिव यशवंत कुमार को बलरामपुर-रामानुजगंज, सचिव भीम सिंह को कोण्डागांव, सचिव शिखा राजपूत तिवारी को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, सचिव नरेन्द्र कुमार दुग्गा को सुकमा, आयुक्त किरण कौशल को सक्ती, संचालक सौरभ कुमार को दंतेवाड़ा, संचालक सुनील कुमार जैन को सरगुजा, विशेष सचिव जयप्रकाश मौर्य को मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी, विशेष सचिव सारांश मित्तर को बीजापुर और प्रबंध संचालक रमेश कुमार शर्मा को मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है।

FAQ

  • प्रभारी सचिव का कार्य क्या होता है?

    • प्रभारी सचिव जिले में चल रहे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों और विकास कार्यों की मॉनिटरिंग करते हैं। उनका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि योजनाओं का प्रभावी और समयबद्ध तरीके से क्रियान्वयन हो, ताकि विकास कार्यों को गति मिल सके।
  • प्रभारी सचिव जिले का भ्रमण कितनी बार करेंगे?

    • प्रभारी सचिव को प्रत्येक माह कम से कम एक बार अपने प्रभार जिले का भ्रमण करना होगा और वहां के विकास कार्यों की समीक्षा करनी होगी।
  • प्रभारी सचिव के नियुक्ति के लिए क्या प्रक्रिया है?

    • मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य सरकार ने संबंधित जिले के प्रभारी सचिव नियुक्त किए हैं, जो विभिन्न जिलों में विकास कार्यों की निगरानी करेंगे।
  • प्रभारी सचिव की रिपोर्ट किसे दी जाती है?

    • प्रभारी सचिव द्वारा किए गए भ्रमण और कार्यों की समीक्षा की रिपोर्ट प्रतिमाह मुख्य सचिव को प्रस्तुत की जाती है।
  • किसी जिले में प्रभारी सचिव की नियुक्ति किसे की गई है?

    • उदाहरण के तौर पर, धमतरी जिला के प्रभारी सचिव अपर मुख्य सचिव रेणु जी पिल्ले को, रायपुर जिले के प्रभारी सचिव ऋचा शर्मा को नियुक्त किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp